कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में लगातार गिरावट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि भारत में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में लगातार गिरावट आ रही है. अगस्त के पहले सप्ताह में यह 2.15 प्रतीशत थी, अब यह 1.70 फीसदी है.
16:33 September 08
16:32 September 08
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि भारत में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में लगातार गिरावट आ रही है. अगस्त के पहले सप्ताह में यह 2.15 प्रतीशत थी, अब यह 1.70 फीसदी है.
10:03 September 08
तेलंगाना कोरोना अपडेट
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 24 घंटों में 2392 नए मामले सामने आए इसके साथ 11 मौतें हुईं. इसके बाद कुल मौतों की संख्या 906 हो चुकी है. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 31,670 है.
10:03 September 08
5.06 करोड़ सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने जानकारी दी कि कल(7 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,98,621 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
06:31 September 08
भारत में कोरोना वायरस
नई दिल्ली :भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,809 मामले सामने आए और 1,133 मौतें हुईं. देश में कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,80,423 है जिसमें 8,83,697 सक्रिय मामले, 33,23,951 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 72,775 मौतें शामिल हैं.
देश में कोरोना के आंकड़े 42.70 लाख के पार पहुंच गए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9 लाख से ज्यादा हो गए हैंं. बता दें देशभर में कोरोना संक्रमण से 72 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 33.20 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
इससे पहले सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8,82,542 कोरोना केस सक्रिय थे. सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 42.04 लाख से अधिक थी, जबकि 32,50,429 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे. सोमवार को ही मौत का आंकड़ा 71,642 था. इसके साथ ही 24 घंटों में 90,802 नए कोरोना के मामले और 1,016 मौतें हुई थी.
संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य (मंगलवार सुबह 8 बजे तक)
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 9,23,641 |
आंध्रप्रदेश | 5,06,493 |
तमिलनाडु | 4,69,256 |
कर्नाटक | 4,04,324 |
उत्तर प्रदेश | 2,71,851 |
सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य (सोमवार सुबह 8 बजे तक)
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 27,027 |
तमिलनाडु | 7,924 |
कर्नाटक | 6,534 |
दिल्ली | 4,599 |
आंध्रप्रदेश | 4,487 |