महाराष्ट्र से आए 3600 से ज्यादा नए केस
महाराष्ट्र से आज कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3607 नए केस आए और 152 मौतें हुईं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 97,648 हो गई है.
23:02 June 11
महाराष्ट्र से आज कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3607 नए केस आए और 152 मौतें हुईं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 97,648 हो गई है.
22:12 June 11
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 208 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमण के कारण आज राज्य में आज नौ और लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4320 हो गई है. इनमें से 1993 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
20:53 June 11
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज 389 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. आज संक्रमण के कारण 12 लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 5968 हो गई है. संक्रमण से 2260 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के कारण अब तक कुल 64 लोगों की मौत हुई है.
19:54 June 11
पश्चिम बंगाल में 440 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. आज संक्रमण के कारण 10 और लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 9768 हो गई है. इनमें से 3988 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 442 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.
18:24 June 11
हिमाचल प्रदेश में कुल 458 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 179 लोगों का इलाज चल रहा है. 262 लोग ठीक हो चुके हैं और छह लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
18:21 June 11
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण के 1875 नए केस आए और 23 लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 38716 हो गई है. इनमें से 17659 लोगों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के कारण राज्य में 349 लोगों की मौत हुई है.
18:17 June 11
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जानकारी दी कि राज्य में 83 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2244 हो गई है. इनमें से 1258 लोगों का इलाज चल रहा है. सीएम ने बताया कि राज्य में 133 हॉटस्पॉट हैं.
17:57 June 11
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 204 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 6245 हो गई है.
17:26 June 11
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि शहर में संक्रमितों की संख्या 332 हो गई है. आज संक्रमण के चार नए मामले सामने आए.
16:56 June 11
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी राज्य में 34 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,319 हो गई है.
15:25 June 11
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और 11 जून को यह 49.21 फीसदी थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 1,37,448 एक्टिव केस हैं जबकि 141,029 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट पहली बार 49 से पार जाते हुए 49.21 फीसदी तक पहुंचा है. जब 25 मार्च को पहली बार देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था, उस दिन मरीजों के ठीक होने की दर महज 7.10 फीसदी थी. तब से लगभग ढाई महीने की अवधि में इसमें 42 फीसदी का सुधार हुआ है.
14:28 June 11
वैसे तो देश के कुल 35 राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण का फैलाव है. लेकिन 18 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण के अब तक दो हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान व मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ज्यादा है जबकि मृतकों की संख्या के आधार पर पश्चिम बंगाल (432) अब महाराष्ट्र, गुजरात व दिल्ली के बाद चौथे स्थान पर जा पहुंचा है. इस राज्य में संक्रमण के कुल 9,328 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
10:13 June 11
गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर में अपेक्षाकृत सुधार देखने को मिला है और 68.47 फीसदी की दर से अब तक 14,735 लोग स्वस्थ हुए हैं. हालांकि राज्य में अब तक 1,347 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान 507 नए केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के अब तक 21,521 मामले सामने आ चुके हैं.
08:27 June 11
कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित राज्यों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तीसरे स्थान पर बरकरार है, जहां 24 घंटे के दौरान कुल 1,501 नए केस आए और अब तक संक्रमण के कुल 32,810 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. राज्य में अब तक 984 लोगों की मौत हुई है जबकि 12,245 लोग स्वस्थ हुए हैं.
08:04 June 11
देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में संक्रमण के अब तक 36,841 केस सामने आ चुके हैं, इनमें 24 घंटे में दर्ज किए गए 1,927 नये पॉजिटिव मामले शामिल हैं. राज्य में अब तक 326 लोगों की मौत हुई है.
07:31 June 11
भारत में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में फैला है, जहां 3,438 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में संक्रमण के अब तक 94,041 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर दर्ज किए गए 3,254 नए केस शामिल हैं. राज्य में 47.34 फीसदी की दर से अब तक 44,517 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
06:58 June 11
कोरोना महामारी और अनलॉक-1
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 357 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा आठ हजार के पार जाते हुए 8,102 तक जा पहुंचा है. दरअसल, भारत में जब से कोरोना का प्रकोप बढ़ा है, एक दिन में 300 से ज्यादा लोगों की पहली बार हुई है. 294 मौतों का पिछला रिकॉर्ड गत छह जून को सामने आया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के 2,86,579 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज किए 9,996 नए पॉजिटिव केस शामिल हैं.
फिलहाल कुल 1,37,448 एक्टिव केस हैं जबकि 141,029 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 5,823 लोग शामिल हैं. इस प्रकार देखें तो देश में मरीजों के ठीक होने की दर में तनिक और सुधार हुआ है, जो पहली बार 49 से पार जाते हुए 49.21 फीसदी पर है. इसके विपरीत मृत्यु दर 2.82 प्रतिशत है.