नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण 24 घंटे के अंदर हुईं रिकॉर्ड 2, 003 मौतों के साथ ही भारत में मृतकों की संख्या 11 हजार से अधिक 11,905 तक जा पहुंची है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,55,227 है जबकि 1,86,935 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,54,065 लाख तक पहुंच गई है.
कई राज्यों से मिले अपुष्ट आंकड़ों के वेरिफिकेशन के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बुधवार को मरने वालों की संख्या 11,903 तक पहुंच गई है.
मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 52.80 फीसदी है जबकि मृत्यु दर भी बढ़कर 3.36 प्रतिशत हो गई है.
कोरोना संक्रमण से अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5,537 लोग मरे हैं जबकि अब तक सामने आए 1,11,445 मामलों में कुल 57,851 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.