हैदराबाद : भारत में कोविड-19 के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 66 लाख से अधिक हो गई, जबकि 56,62,491 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 66,85,083 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 884 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,03,569 हो गई है.
दिल्ली
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस की दूसरी चरण को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने संक्रमण का पता लगाने के लिए परीक्षण में तेजी से वृद्धि की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 17 सितंबर को COVID-19 की दूसरी चरण की शुरुआत में 4,500 मामले दर्ज किए गए. यह स्थिति काफी हद तक नियंत्रित की गई है. उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि दूसरी चरण धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी.
दिल्ली में अगस्त तक 20,000 टेस्ट प्रति दिन किए जाते थे, इसकी तुलना में सितंबर में 60,000 प्रति दिन टेस्ट किए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र
मुंबई : कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में बेरोजगारी की दर में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को एक बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वरिष्ठ मंत्रियों के सामने राज्य के वित्त विभाग ने दावा किया कि जुलाई में बेरोजगारी की दर 3.9 प्रतिशत से बढ़कर अगस्त में 6.2 प्रतिशत हो गई थी. वित्त विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बेरोजगारी में नवीनतम वृद्धि राज्य के कई हिस्सों में माइक्रो लॉकडाउन के लागू होने, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत काम की कमी और खरीफ बुवाई के मौसम के खत्म होने के चलते हुई है.