हैदराबाद : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96,424 नए मामले जबकि 1,174 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही देश में अब कोरोना मामलों कीं संख्या 52 लाख का आंकड़ा पार कर गई है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के मामलों की संख्या 52,14,677 है , जिसमें 10,17,754 सक्रिय मामले शामिल हैं. इसके अलावा 41,12,552 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 84,372 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में सक्रिय कोरोना वायरस मामलों में से 60 प्रतिशत पांच सबसे प्रभावित राज्यों में केंद्रित हैं. मंत्रालय ने आगे कहा कि देश में 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जिनमें कोविड -19 के 5,000 से कम सक्रिय मामले मौजूद हैं.
दिल्ली
दिल्ली ने गुरुवार को कोविड -19 के 4,432 नए मामले दर्ज किए, जिससे राजधानी में कोरोना के कुल संख्या 2,34,701 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की और मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,877 हो गई. फिलहाल यहां सक्रिय मामलों की संख्या 31,721 है.
इस बीच दिल्ली सरकार ने बढ़ते कोरोनो वायरस मामलों के मद्देनजर आदेश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल 5 अक्टूबर तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे. सरकार ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं और शिक्षण गतिविधियां जारी रहेंगी.
उत्तराखंड
राज्य सरकार ने उत्तराखंड आने वाले लोगों को एक बड़ी राहत दी है. अब उन यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट कराना आवश्यक नहीं होगा, जो केवल 3 से 4 दिनों के लिए राज्य में आ रहे हैं. इससे पहले, राज्य सरकार ने फैसला किया था कि राज्य में उन्हीं लोगों को आने की इजाजत दी जाएगी, जिनके पास कोरोना की नकारात्मक रिपोर्ट होगी.
मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ईदल सिंह कंसाना ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. कंसाना ने खुद इसकी जानकारी दी.
उनके अलावा मंदसौर के एक भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वह इलाज के लिए रितुवन अस्पताल में भर्ती हैं. एक अन्य सांसद भाजपा पदाधिकारी और भाजपा सांसद महासचिव भगवान दास सबनानी ने को भी जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया है.