हैदराबाद: देश में आज कोविड-19 के 90,123 नए मामलों के साथ बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के आंकड़े को पार कर गए. वहीं इसी अवधि में 1,290 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से मिली. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 50,20,359 से अधिक हो गए हैं.
गौरतलब है कि भारत में 17 जुलाई को 10 लाख मामले दर्ज किए गए थे, जो कि 7 अगस्त तक मात्र 20 दिन में दोगुना होकर 20 लाख हो गया था. वहीं देश में 23 अगस्त तक और 10 लाख मामले दर्ज किए गए और 5 सितंबर तक कुल मामले 40 लाख हो गए थे. अब मात्र 11 दिन में और 10 लाख मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद बुधवार को कुल मामले बढ़ते हुए 50 लाख के पार हो गए.
दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में कोरोना अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. सक्रिय मरीजों की संख्या पहली बार 30 हजार को पार कर गई है, वहीं कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा 1600 के पार पहुंच गया है. हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में कमी आई है और यह घटकर 9.97 फीसदी हो गई है.
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 4473 नए मामले सामने आए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. आज की बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,30,269 हो गया है. हालांकि इनमें से 1,94,516 लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 3313 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. हालांकि रिकवरी दर में आज फिर कमी आई है और अब यह घटकर 84.47 फीसदी हो गई है.
दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही कोरोना से मौत के 33 मामले रिकॉर्ड हुए हैं, इनमें से 4 मामले पहले हुई मौत के हैं. हालांकि आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4839 पर पहुंच गया है और कोरोना से हो रही मौत की दर दिल्ली में अब 2.1 फीसदी हो गई है. नए मरीजों की बढ़ती संख्या और उसकी तुलना में ठीक होने वालों की कम संख्या से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो यह संख्या अब बढ़कर 30,914 हो गई है. यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. आज हुई बढ़ोतरी से सक्रिय मरीजों की दर बढ़कर 13.42 फीसदी हो गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में यह संख्या अभी 17,324 है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में ही 77 नए कंटेंमेंट जोन बने हैं और कुल संख्या 1637 हो चुकी है.
केरल
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस जांच में 3,830 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जो दिन का सर्वाधिक मामला है. स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने अपने बयान में कहा कि इस दौरान 2,263 अन्य मरीज ठीक हुए हैं.
शैलजा ने कहा कि वर्तमान में 32,709 मामलों की संख्या हो गई है, जबकि इस वायरस से अब तक 84,608 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 46,162 सैंपल की जांच की गई है.
केरल में इस दौरान कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 480 पहुंच गई है.
राज्यभर में 2,11,037 लोग विभिन्न स्थानों पर निगरानी में हैं, जिसमें 23,079 अस्पताल शामिल हैं. राज्य में 610 हॉटस्पॉट हैं.
कर्नाटक
कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और वह होम क्वारंटाइन में हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी बुधवार को दी. गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया, बोम्मई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे होम क्वारंटाइन में हैं.