दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले सामने आए हैं और 834 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 23,29,639 हो गए हैं. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,43,948 है. जबकि 16,39,600 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

covid-19-news-from-across-the-nation
भारत में कोरोना

By

Published : Aug 12, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 10:20 PM IST

हैदराबाद :कोरोना वायरस के प्रसार पर बढ़ती चिंताओं के बीच ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया के दावा किया गया है कि देश में कोरोनो वायरस का संक्रमण अभी भी अपने चरम पर नहीं पहुंचा है.

भारत में कोरोना

भारत के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों में से एक गुलेरिया की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब देश में हर दो दिन में कम से कम एक लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. भारत में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला दर्ज होने के बाद से अब तक 23 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है और संक्रमण के कारण 46,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं.

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर से कोरोना वायरस के मामलों में उछाल दिख रहा है. पिछले सात दिनों में सोमवार को छोड़कर, प्रत्येक दिन कोरोना के 1000 से अधिक नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. सोमवार को 707 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दिख रही है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार 13,906 कोविड बेड में से अब 3,318 बेड भर चुकी हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,113 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 1.48 लाख से अधिक हो चुकी है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 4,153 हो गई है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में कुल 6,472 RT-PCR टेस्ट और 12,422 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. राज्य में कोरोना के कुल मामले 1,48,504 हैं. इनमें से 1,33,405 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं और 10,946 एक्टिव केस हैं.

बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोरोना जांच करने की तैयारी की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में प्रतिदिन 75,000 से अधिक नमूनों की जांच RT-PCR परीक्षण के जरिए हो रही है.

नीतीश कुमार ने कहा कि बुहत जल्द पांच और मेडिकल कॉलेजों में RT-PCR टेस्ट सुविधा शुरू की जाएगी. साथ ही हमने 10 RT-PCR और आरएनए निष्कर्षण मशीन खरीदने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने रोजाना एक लाख अधिक टेस्ट करने का लक्ष्य तय किया है.

झारखंड
राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 591 नए मामले सामने आए. इसके साथ, राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 19,578 हो गई है, जबकि अब तक 194 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 54.21 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है.

राजस्थान
राजस्थान के अलवर में कोतवाली थाना क्षेत्र में कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद बुधवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई. पूरे क्षेत्र में 22 अगस्त तक लॉकडाउन लागू रहेगा. लॉकडाउन दिशा-निर्देशों के अनुसार, अलवर में अब बाजार सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे.

वहीं, कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण, बांसवाड़ा जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है.

उत्तराखंड
राज्य में बुधवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई, जिससे कोविड के कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर 140 हो गया है. राज्य में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या 10,886 हो गई. बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 217 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 6,726 मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में, राज्य में 4,020 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

ओडिशा
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 1876 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 1,673 मरीज रिकवर हुए हैं. यहां कुल मरीजों की संख्या 50,672 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 15,508 है और 36,478 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं. बुधवार को राज्य में नौ और लोगों की मौत हो गई. कोरोना वायरस से अब तक कुल 305 लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details