हैदराबाद : भारत में 24 घंटे में 22,752 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही इस दौरान 482 लोगों की मौत भी हुई है. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,42,417 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 20,642 है.
दिल्ली
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने कोरोना अस्पतालों से मरीजों को डिस्चार्ज करते वक्त उनका फीडबैक लेने का आदेश दिया है. फीडबैक के आधार पर कोरोना अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके. इसे लेकर सभी कोरोना अस्पतालों को सरकार की तरफ से आदेश दे दिया गया है. इसके लिए एक पेशेंट फीडबैक फॉर्म तैयार किया गया है, जिसमें तमाम सवाल लिखे गए हैं. मरीज से ये भी पूछा जाएगा कि क्या आप प्लाज्मा डोनेट करके किसी की जान बचाना चाहेंगे.
गुजरात
राजधानी अहमदाबाद में सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूलने के लिए एक निजी अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
नागरिक निकाय ने कोरोना वायरस से रोगिया के इलाज के लिए 50 से अधिक निजी अस्पतालों में कुल बेडों में 50 फीसदी की आवश्यकता बताई है. इसके साथ ही इलाज की लागत को भी कम करने के लिए कहा है.
नागरिक निकाय ने शहर के 48 वार्डों में 'सुपर स्प्रेडर्स' की स्क्रीनिंग मिशन चला रहे हैं. मई में आयोजित इसी तरह के अभियान के दौरान,अहमदाबाद नगर निगम ने 33,000 से अधिक 'सुपर स्प्रेडर्स' की जांच की थी और उनमें से 700 को कोरोना संक्रमित पाया गया था.
इस बीच, वलसाड जिले के भाजपा विधायक कोरोना से संक्रमित वाले राज्य के पहले मंत्री बने.
राजस्थान
प्रतापगढ़ जिला जेल में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बाद अब जेल से रिहा हुए दो कैदियाों में कोरोना की पुष्टि हुई है. प्रतापगढ़ जिला जेल में कुल 123 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं. इसके साथ ही कोर्ट में एक जज और रिहा हुए दो कैदियों को मिला कर जिला जेल से संबद्ध कुल 126 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं. जिले में कोरोना के कुल मामलों की बात की जाए तो अब यह संख्या 141 हो चुकी है.