दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें - कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हालातों पर काबू पाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं. पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर के राज्यों से आई बड़ी खबरें.

COVID-19 news
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 14, 2020, 10:27 PM IST

हैदराबाद : कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. बता दें बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 11,929 नए मामले आए. पढ़ें देशभर के राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े

दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर का दौरा किया. जहां कोविड-19 मरीजों के लिए लिए 10,000 बिस्तरों वाला अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है. यहां उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मीडिया से बात की. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दक्षिणी दिल्ली में 10 हजार बेड का एक अस्थाई अस्पताल बनाने का फैसला किया है, जिसमें कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा. यह अस्पताल दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर अध्यात्मिक संगठन राधा स्वामी सत्संग ब्यास के परिसर में बनाया जाएगा.

मध्य प्रदेश
राज्य की राजधानी भोपाल में 54 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. भोपाल मध्य प्रदेश में कोरोना मामलों का नया केंद्र बन गया है. संक्रमितों में राज्य के बिजली विभाग में दो लोग, एम्स भोपाल के एक चिकित्साकर्मी और पुलिस नियंत्रण कक्ष का एक व्यक्ति शामिल है.

झारखंड
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण नगरीय निकाय चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. आठ नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों ने पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं. इन निकायों में 18 जून से प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे. शहरी विकास विभाग ने मंत्रियों के परिषद को प्रस्ताव भेजा है.

बिहार
राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में रोगियों की कुल संख्या 6355 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 370 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. राज्य में अब तक 3686 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि भले ही आज (15 जून) से राज्य में क्वारंटाइन केंद्रों को बंद किया जा रहा है, लेकिन बाहर से आने वाले लोगों का परीक्षण किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जो लोग बाहर से बिहार आते हैं, उनके लिए होम क्वारंटाइन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी भी तरह के खतरे से तुरंत बचा जा सके.

महाराष्ट्र
पुणे के केईएम अस्पताल में दो महीने के बच्चे की मौत हो गई है, वह कोरोना वायरस से संक्रमित था. उसकी मौत की खबर सात दिन बाद आई. बच्चे को तीन जून को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उसके गले की सूजन का परीक्षण किया गया. चार जून को उसकी रिपोर्ट सकारात्मक आई थी. सात जून को उसका निधन हो गया.

विभिन्न कंपनियों ने मुंबई में बीएमसी(नगर निगम) को 46 एम्बुलेंस दान में दीं. 50 हजार से अधिक मामलों के साथ मुंबई देश में कोविड-19 संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र है. वर्तमान में मुंबई में 3000 एम्बुलेंस हैं. लेकिन कोविड-19 के डर के कारण सेवाएं बंद हैं. इसके परिणामस्वरूप बीएमसी को एम्बुलेंस की कमी का सामना करना पड़ रहा था.

गुजरात
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि गुजरात सरकार की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि लोगों से जुर्माना वसूलने का अधिकार नागरिक निकायों के बजाय पुलिस को सौंप दिया गया है. राज्य में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. यह अब तक नगर निगमों या स्थानीय निकायों द्वारा वसूला जाता था.

उत्तराखंड
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सरकार ओपन एयर सेनिटाजेशन कर रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि इसके घातक परिणाम हो सकते हैं. विशेषज्ञों कहना है सेनिटाइजेशन के लिए जो केमिकल इस्तेमाल किए जा रहे हैं, वह मानव शरीर के लिए बेहद ही घातक साबित हो सकते हैं. इनकी वजह से दमा, अस्थमा और अन्य बीमारियां हो सकती हैं. विशेषज्ञों ने राज्य के मुख्यमंत्री से अपील की है कि ओपन एयर सेनिटाइजेशन का कार्य केवल कंटेनमेंट जोन में करना चाहिए.

राजस्थान
जोधपुर शहर में, व्यापारी संघ ने रविवार को खुलने से पहले लगभग 1,500 दुकानों को सेनिटाइज किया. जिला प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी नियमों का पालन किया जाए. प्रशासन ने सभी से सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details