लखनऊ : मथुरा जनपद के एक निजी होटल में मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक हुई. इस बैठक में जमकर हंगामा हुआ. वार्ड नंबर 24 की भाजपा पार्षद दीपिका रानी ने नगर आयुक्त के ऊपर चप्पल फेंक दी. बीच-बचाव करने के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया. बोर्ड बैठक में भाजपा विधायक पूरन प्रकाश समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि कई दिनों से जन समस्याओं को लेकर दीपिका रानी नगर आयुक्त को फोन कर रही थीं, लेकिन वे फोन नहीं उठा रहे थे. नगर आयुक्त के फोन न उठाने से दीपिका रानी बेहद खफा थीं.
शहर के मुकुंदकम पैलेस में मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक हुई, जिसमें नगर निगम के 70 पार्षद मौजूद थे. जन समस्याओं को लेकर पार्षद दीपिका रानी ने अधिकारियों से कई बार वार्ता की लेकिन शहर की जन समस्याओं को लेकर अधिकारियों के प्रति पार्षद की नाराजगी जगजाहिर है. 24 नंबर वार्ड से भाजपा पार्षद दीपिका रानी ने नगर आयुक्त को अपने क्षेत्र में जन समस्याओं से अवगत कराया गया था, लेकिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें:नेपाल के प्रधानमंत्री के बयान पर साधु-संतों ने जताया रोष
शुक्रवार को बैठक के दौरान बीजेपी पार्षद दीपिका रानी ने नगर आयुक्त के ऊपर चप्पल फेंक दी. बाद में पार्षद ने चप्पल से स्टेनो की पिटाई भी की. वार्ड नंबर 24 से बीजेपी पार्षद दीपिका रानी ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को कई बार फोन किया, लेकिन वे न तो फोन उठाते हैं और न ही क्षेत्र में आकर दौरा करते हैं. इसी को लेकर आज बैठक के दौरान हंगामा हुआ है.