तिरुवनंतपुरम /मुंबई : केरल के पथनमथिट्टा, महाराष्ट्र के पुणे, पंजाब के होशियारपुर और कर्नाटक के बेंगलुरु से कोरोना वायरस के नए मामले आए हैं. पुणे में दो लोगों को संक्रमित पाया गया है और पंजाब और बेंगलुरु में एक-एक. इसके साथ ही देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 52 हो गई है, जिसमें 16 इटली के नागरिक भी शामिल हैं. बता दें कि केरल से 14 मामले सामने आए हैं.
इटली से पिछले सप्ताह लौटे होशियारपुर के एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जो पंजाब में इस बीमारी का पहला मामला है. वहीं पुणे में संक्रमित पाए गए लोग दुबई की यात्रा पर गए थे.
केरल चार और लोग संक्रमित
केरल में सबसे ज्यादा 14 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. केरल के मुख्यमंत्री सातवीं तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी.
पंजाब में मिला पहला संक्रमण
पंजाब के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनुराग अग्रवाल ने कहा, 'एयर इंडिया की उड़ान से इटली के मिलान से अमृतसर लौटे शख्स की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ चार मार्च को दिल्ली के रास्ते अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा था.'
उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की पत्नी और बच्चे की जांच का नतीजा निगेटिव आया है. हालांकि, दोनों को भी अमृतसर अस्पताल में अलग रखा गया है.
उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीज होशियारपुर का निवासी है और उसे तथा परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस के लक्षण के बाद अमृतसर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अग्रवाल ने कहा कि परिवार के सदस्यों के नमूनों को पहले जांच के लिए दिल्ली भेजा गया जिसमें व्यक्ति और उसकी पत्नी की संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन उनके बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई.