हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. विदेशियों के खिलाफ प्राथमिकी लंबित, इसलिए नहीं भेजा गया अपने देश: तबलीगी जमात
तबलीगी जमात का दावा है कि 70 सदस्यों के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार, सीलमपुर, जहांगीरपुरी, वजीराबाद और दयालपुर थानों में प्राथमिकी दर्ज हैं. ये विदेशी नागरिक जिबूती, केन्या, तंजानिया, ब्राजील, सूडान और अफगानिस्तान के रहने वाले हैं.
2. कर्नाटक : बोर्डों व निगमों में विधायकों की नियुक्ति से भाजपा नाराज
कर्नाटक में कुछ विधायकों को बोर्डों और निगमों में नियुक्त किया गया है, जिस पर मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने नाखुशी जाहिर की है. उनका मानना है कि इससे मंत्रिमंडल के विस्तार में इन विधायकों की मंत्री बनने की आंकाक्षा पर विराम लग गया है.
3. राम मंदिर भूमिपूजन में नहीं जाएंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, कहा- सही समय नहीं
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की तैयारी शुरू हो गई है. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे. इससे पहले जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भूमिपूजन के मुहूर्त पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, आधारशिला रखने का ये सही समय नहीं है. स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि, ऐसे में यदि सरकार हाथ जोड़कर भी बुलाए, तो भी मैं नहीं जाऊंगा.
4. राहुल गांधी का राजनीतिक करियर खत्म, गंभीरता से नहीं लेती भाजपा
भाजपा ने एक बार फिर राहुल गांधी पर पलटवार किया है. भाजपना ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी सेना का मनोबल गिराने और सेना का अपमान करने का काम कर रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि राहुल गांधी का राजनीतिक करियर ढल चुका है. इसलिए भाजपा राहुल गांधी को बहुत गंभीरता से नहीं लेती.
5. पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से लगे अग्रिम इलाकों पर गोलीबारी की