दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में 8,147 नए मामले, तमिलनाडु में 6,504 स्वस्थ

corona in india
भारत में कोरोना

By

Published : Jul 24, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 9:03 PM IST

20:21 July 24

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 272 नए मामले दर्ज

आज उत्तराखंड में 272 नए मामले दर्ज किए गए, कुल मामलों की संख्या 5,717 है, जिनमें 2,176 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 62 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

20:19 July 24

गोवा में कोरोना वायरस के 190 नए मामले दर्ज

गोवा में 190 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,540 हो गई है, जिनमें से 1,646 मामले सक्रिय हैं और 2,865 ठीक हो चुके हैं. राज्य में मरने वालों की संख्या 29 हो गई है.

20:18 July 24

हरियाणा में कोरोना वायरस के 780 नए मामले दर्ज

आज हरियाणा में 780 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 29,755 हो गई है. जिसमें से 6,420 सक्रिय मामले हैं. मरने वालों का आंकड़ा 382 पर है.

20:17 July 24

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 6,785 नए मामले दर्ज 

तमिलनाडु में आज 6,785 नए मामले और 88 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,99,749 हो गई है, जिसमें 1,43,297 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 3,320 लोगों क मौत हो चुकी है. राज्य में 53,132 सक्रिय मामले हैं.

20:16 July 24

पंजाब में कोरोना वायरस के 482 नए मामले दर्ज

आज पंजाब में 482 नए मामले सामने आए. अब कुल मामलों की संख्या 12,216 हो गई है, जिसमें 3,838 सक्रिय मामले, 8,096 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही 282 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:14 July 24

कर्नाटक में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 52 हजार के पार

कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 5,007 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 110 मौतें हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 85,870 है, जिसमें से 52,791 सक्रिय मामले और 1,724 मौतें शामिल हैं.

20:13 July 24

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 353 नए मामले दर्ज

जम्मू और कश्मीर में आज 353 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. जम्मू संभाग से 129 और कश्मीर संभाग से 224 मामले सामने आए. कुल मामलों की संख्या 16,782 हो गई है, जिसमें 7,269 एक्टिव मामले, 9,217 ठीक हो चुके हैं और 296 लोगों की मौत हो चुकी है.
 

20:11 July 24

तमिलनाडु में 24 घंटे में 6,504 लोग कोरोना से स्वस्थ

तमिलनाडु में आज 6,785 नए मामलें रिपोर्ट किए गए. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,99,749 हो गई है, जिसमें 53,132 सक्रिय मामले हैं. 6,504 लोगों को आज डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में अबतक कुल 1,43,297 लोगों ठीक हो चुके हैं. वहीं 3,320 लोगों की मौत हो चुकी है. 

20:08 July 24

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8,147 नए मामले दर्ज

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8147 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 49 मौतें हुई हैं और 2,380 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल मामले बढ़कर 80,858 हो गई है. इसमें से 39,945 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अबतक 933 लोगों की मौत हो चुकी है.

19:51 July 24

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 2,712 नए मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,712 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,711 हो गई है. वहीं इससे संक्रमित 37,712 लोग ठी हो चुके हैं. राज्य में 1348 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 

13:31 July 24

पुदुचेरी में पैर पसार रहा कोरोना 

पुदुचेरी में कोरोना के पुष्ट मामलों का आंकड़ा 2,513 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से 34 मौतें हो गई हैं. 1,483 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 996 एक्टिव केस हैं. 

13:29 July 24

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू ने शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 195 लोग आज संक्रमित पाए गए हैं.

12:30 July 24

हर दिन बढ़ते कोरोना के मामले

दिन-प्रतिदिन बढ़ते कोरोना के मामले 

12:28 July 24

झारखंड में 28 जुलाई से शुरु होगी प्लाज्मा थेरेपी

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि राज्य में 28 जुलाई से प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू किया जाएगा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स में इसका उद्घाटन करेंगे.

12:26 July 24

बेंगलुरु पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में 90 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के बेंगलुरु पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में 90 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

10:45 July 24

राजस्थान में कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा अस्पताल में भर्ती

राजस्थान में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कठूमर कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 375 मामले सामने आए हैं और चार मौतें हुई हैं. जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 33,595 हो गई है और मौतों का आंकड़ा 598 हो गया है. 9,125 एक्टिव मामले हैं. 

09:59 July 24

आंध्र प्रदेश में 31,763 एक्टिव केस

आंध्र प्रदेश में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में आंध्र प्रदेश पांचवे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 72,711 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 884 मौतें हो गई हैं. 37,555 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 34,272 एक्टिव केस हैं. 

09:59 July 24

कर्नाटक में 29,310 लोगों ने दी कोरोना को मात

कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े.

कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में चौथे स्थान पर है. यहां कुल मामले 80,863 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 49,937 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 29,310 हो गई है. अब तक इस महामारी से 1,616 लोगों की मौत हुई है.  

09:59 July 24

दिल्ली में 3,745 लोगों की गई जान

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,27,364 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,745 पहुंच गया है. वहीं 14,554 एक्टिव केस हैं. अब तक 1,09,065 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

09:58 July 24

तमिलनाडु में 1,92,964 कुल मामले

तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,92,964 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 52,939 एक्टिव केस हैं जबकि 3,232 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,36,793 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

09:58 July 24

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस 3.47 लाख के पार

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 3,47,502 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,40,395 एक्टिव केस हैं जबकि 1,94,253 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 12,854 जानें गई हैं.

09:52 July 24

एक दिन में 3.52 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (23 जुलाई) में 3,52,801 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 23 जुलाई तक देशभर में कुल 1,54,28,170 लोगों की जांच की गई.

09:38 July 24

राजस्थान से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कोरोना संक्रमित

राजस्थान से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. जानकारी के मुताबिक किरोड़ी लाल मीणा ने कल ही कोरोना जांच कराई थी जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद वे जयपुर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार ले रहे हैं. ट्वीट करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा है कि मेरे पिछले 10 दिन में संपर्क करें हर व्यक्ति भी रखे अपना सेहत का ख्याल जल्द ही सब की दुआओं से स्वस्थ होकर लौटूंगा.

06:19 July 24

कोरोना लाइव

देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 49,310 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,87,945 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 740 मौतें भी शामिल हैं.  

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,40,135 हो गई है. कुल संक्रमितों में 8,17,209 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

देशभर में मौजूदा रिकवरी रेट 63.45 फीसदी और मृत्यु दर 2.37 फीसदी है.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (347502) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (192964), दिल्ली (127364) कर्नाटक (80863) और आंध्रप्रदेश (72711) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 12854 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3745), तमिलनाडु (3232), गुजारत (2252) और कर्नाटक (1616) हैं.

Last Updated : Jul 24, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details