भोपाल : शनिवार 16 जनवरी 2021 से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. शनिवार को उद्घाटन समारोह के बाद 4 दिन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. भोपाल के जिला अस्पताल जेपी में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के लिए मुख्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. जिला अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में समारोह का आयोजन किया जाएगा.
सीएम सिंगरौली से करेंगे प्रोग्राम की शुरूआत
जेपी अस्पताल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी मौजूद रहेंगे, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली से 16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करेंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड के करीब 5 लाख डोज मिले हैंं. जबकि भोपाल में 36 हजार डोज उपलब्ध कराए गए हैं.
सफाईकर्मियों को लगेगा पहला टीका
जिला अस्पताल के ही एक सफाईकर्मी हरिदेव यादव को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जाएगा. साथ ही अस्पताल की ही 2 स्टाफ नर्स सिल्विया लाल और नूतन झा को भी दूसरे और तीसरे नंबर पर टीका लगाया जाएगा. वहीं, विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक शहर के दो वरिष्ठ चिकित्सकों को भी टीका लगाया जा सकता है.
किसे नहीं लगेगा टीका
- स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल गर्भवती महिलाओं और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा. इन दोनों वर्गो का टीकाकरण कब किया जाएगा, इसके लिए अभी विशेषज्ञों में विचार-विमर्श चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 'गर्भवती व दूध पिलाने वाली महिलाओं को अभी तक किसी भी टीके के क्लिनिकल ट्रायल का हिस्सा नहीं बनाया गया है. लिहाजा गर्भवती या अपने गर्भवती होने को लेकर अनिश्चित महिलाएं इस समय कोविड-19 टीके न लगवाएं.
- ऐसे लोग जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पिछली खुराक की वजह से ऑनफ्लेक्टिक या एलर्जी रिएक्शन हुआ हो.
- ऐसे लोग जिन्हें वैक्सीन या इंजेक्टेबल थैरेपी, फार्मास्युटिकल उत्पाद, खाद्य-पदार्थ आदि से तुरंत या देरी से शुरू होने वाली एनाफिलेक्सिस या एलर्जी रिएक्शन की शिकायत हो.
अस्थायी मनाही
- सार्स-कोव-2 संक्रमण के सक्रिय लक्षण वाले व्यक्ति.
- सार्स-कोव-2 के मरीज जिन्हें सार्स-कोव-2 मोनोक्लोनल एंटीबॉडी या प्लाज्मा दिया गया है.
- किसी भी बीमारी के कारण अस्वस्थ और अस्पताल में भर्ती (गहन देखभाल के साथ या बिना) वाले मरीज.
- ऐसे व्यक्ति जो कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं, उन्हें संक्रमण के दौरान टीका नहीं लगाया जाएगा. कोविड से रिकवर होने के 14 दिन बाद ही ऐसे व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा.
45 दिन बाद होगा असर