कटरा (जम्मू-कश्मीर) :केंद्र सरकार ने आगामी आठ जून से धार्मिक स्थलों को खोलने के संकेत दिए हैं. इसके मद्देनजर चरणबद्ध तरीके से देशव्यापी लॉकडाउन को खोलने की शुरुआत के साथ, यह उम्मीद की जा रही है कि वैष्णो देवी मंदिर भी आठ जून के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.
आपको बता दें कि मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं के पास घोडे़ ही प्रमुख साधन हैं. इसे ध्यान में रखते हुए आयोजन समिति ने घोड़ों के कोरोना टेस्ट की शुरूआत की है.