नई दिल्ली:कोरोना वायरस के एक नए प्रकार ने चिंता बढ़ा दी है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है, जो काफी खतरनाक बताया जा रहा है. इसके बाद यूरोप के कई देशों ने यूके जाने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी है. अब भारत में भी ऐसी ही मांग उठने लगी है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से तत्काल प्रभाव से यूके से सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है. हालांकि, यूके में कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन (प्रकार) के सामने आने के बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार सतर्क है. घबराने की जरूरत नहीं है.
अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि कोरोना वायरस का नया म्यूटेशन ब्रिटेन में उभरा है, जो एक सुपर-स्प्रेडर है. मैं केंद्रीय सरकार से तत्काल यूके से सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह करता हूं.