दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

53 देशों में कुल 3,336 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित, 25 की मौत

सरकारी सूत्रों ने बताया है कि 53 देशों में कुल 3,336 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और उनमें अब तक 25 की मौत हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 16, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली : दुनिया के 53 देशों में कुल 3,336 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और उनमें 25 की मौत हुई है. सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों के अनुसार, कुल 55 देशों ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा प्राप्त करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.

इनमें से 21 देशों ने इसे वाणिज्यिक आधार पर प्राप्त किया है जबकि चार देशों ने अनुदान के तहत बहुत कम मात्रा में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन प्राप्त करने की इजाजत दी है.

इस बीच भारत ने 38 देशों के 35000 विदेशी नागरिकों को उनके देश भेज दिया है.

दूसरी ओर भारत में करीब 79 दिनों में 12 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि भारत में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में आया था.

भारत में ऐसे बढ़े कोरोना के मामले.

यह संख्या 28 मार्च तक बढ़कर 1013 हो गई. अगले चार दिनों में यह संख्या बढ़कर 2006, तीन अप्रैल को 3066 और पांच अप्रैल को देशभर में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का संख्या बढ़कर 4198 हो गई.

पढ़ें - भारत में कोरोना से 414 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

14 अप्रैल तक यह संख्या 10 हजार से अधिक हो गई. अब तक देशभर में कुल 12380 कोरोना संक्रमण मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details