दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर ट्रस्ट पर अखाड़ा परिषद नाराज, कहा- रामानंदाचार्य संप्रदाय से हो अध्यक्ष - Council of Akhara Parishad in Haridwar

राम मंदिर ट्रस्ट पर अखाड़ा परिषद ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.अखाड़ा परिषद की बैठक में ट्रस्ट को लेकर प्रस्ताव लाया गया. इस दौरान कहा गया है कि ट्रस्ट का अध्यक्ष रामानंद संप्रदाय का कोई संत होना चाहिए.

ETV BHARAT
अखाड़ा परिषद

By

Published : Feb 8, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:45 PM IST

हरिद्वार : अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों और अध्यक्ष को लेकर अखाड़ा परिषद ने नाराजगी जताई है. शनिवार को यहां आयोजित अखाड़ा परिषद की बैठक में ट्रस्ट को लेकर प्रस्ताव लाया गया, जिसमें साधु-संतों ने श्रीराम जन्मभूमि का पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता केशव परासरन को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया.

संतों ने केंद्र सरकार से अणी अखाड़े के तीन संतों को भी ट्रस्ट में शामिल करने की मांग की है. वहीं, अखाड़ा परिषद ने रामानंदाचार्य संप्रदाय के किसी संत को ही इस ट्रस्ट अध्यक्ष बनाये जाने की मांग की है.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए जो ट्रस्ट बनाया गया है, इसमें तीन वैष्णव संप्रदाय जो अयोध्या में निवास करते हैं, उनको शामिल नहीं किया गया है, जिससे अखाड़ा परिषद नाराज है.

उन्होंने बताया कि अखाड़ा परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है जिसमें अणी अखाड़े के संत महेंद्र को इस ट्रस्ट में शामिल करने की मांग की गई है. इसके अलावा रामानंदाचार्य को इस ट्रस्ट में जगह देने की भी मांग रखी गई है. अखाड़ा परिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि एक संत को ही ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.

पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट : स्वामी परमानंद को बड़ी जिम्मेदारी, संत समाज उत्साहित

वहीं, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि का कहना है कि अखाड़ा परिषद के संतों का मानना है कि बैरागी संप्रदाय के निर्मोही अखाड़े के संत धर्मदास जी के गुरू ने वहां राम की मूर्ति रखी थी, इसलिए वे चाहते हैं कि इस ट्रस्ट में धर्मदास जी को रखा जाए. वैष्णव अणी के महंत और वैष्णव संप्रदाय के संत रामानंदाचार्य को ट्रस्ट में शामिल किया जाए.

उन्होंने कहा कि जब भी कोई ट्रस्ट या संस्था बनाई जाती है तो उसमें सब अपने लोगों को जगह देते हैं, जिससे काम अपने तरीके से करवाया जा सके.

अखाड़ा परिषद राम मंदिर ट्रस्ट में वैष्णव संप्रदाय से जुड़े संतों को जोड़ने की बात कर रहा है, जिसे लेकर सभी संत मुखर हो रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि केंद्र सरकार अखाड़ा परिषद द्वारा पास किए गए प्रस्ताव पर कितना गौर करती है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details