हरिद्वार : अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों और अध्यक्ष को लेकर अखाड़ा परिषद ने नाराजगी जताई है. शनिवार को यहां आयोजित अखाड़ा परिषद की बैठक में ट्रस्ट को लेकर प्रस्ताव लाया गया, जिसमें साधु-संतों ने श्रीराम जन्मभूमि का पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता केशव परासरन को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया.
संतों ने केंद्र सरकार से अणी अखाड़े के तीन संतों को भी ट्रस्ट में शामिल करने की मांग की है. वहीं, अखाड़ा परिषद ने रामानंदाचार्य संप्रदाय के किसी संत को ही इस ट्रस्ट अध्यक्ष बनाये जाने की मांग की है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए जो ट्रस्ट बनाया गया है, इसमें तीन वैष्णव संप्रदाय जो अयोध्या में निवास करते हैं, उनको शामिल नहीं किया गया है, जिससे अखाड़ा परिषद नाराज है.
उन्होंने बताया कि अखाड़ा परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है जिसमें अणी अखाड़े के संत महेंद्र को इस ट्रस्ट में शामिल करने की मांग की गई है. इसके अलावा रामानंदाचार्य को इस ट्रस्ट में जगह देने की भी मांग रखी गई है. अखाड़ा परिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि एक संत को ही ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.