देहरादून :उत्तराखंडकेपूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी भगत सिंह कोश्यारी ने बकाया जमा नहीं किया है. कोश्यारी को संवैधानिक पद पर होने की वजह से संविधान के अनुछेद 361 के तहत नोटिस भेजा गया था, जिस पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है.बता दें कि भगत सिंह कोशयारी वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं.
बता दें कि नोटिस को 60 दिन 10 अक्टूबर को पूरे हो गए हैं. दरअसल, पूर्व में रूरल लिटिगेशन एंड एंटाइटलमेंट केंद्र (रूलक) ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी, जिसपर फैसला सुनाते हुए हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास और अन्य सुविधाओं का बकाया छह महीने के अंदर जमा करने के निर्देश दिए थे. आदेश का पालन नहीं करने पर रूलक ने फिर हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी.