दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑपरेशन कमल : येदियुरप्पा का ऑडियो टेप कांग्रेस सोमवार को SC को सौंपेगी

कर्नाटक राज्य कांग्रेस के प्रमुख दिनेश गुंडु राव ने रविवार को 'ऑपरेशन कमल' के सबूत होने का दावा किया है. राव ने कहा कि सोमवार को पूर्वाह्न कांग्रेस येदियुरप्पा का एक ऑडियो टेप सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करेगी.' पढ़ें पूरा विवरण...

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रमुख दिनेश गुंडू राव

By

Published : Nov 3, 2019, 10:16 PM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक राज्य के कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडु राव ने 'ऑपरेशन कमल' के सबूत होने का दावा किया और कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का ऑडियो टेप सोमवार को उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

राव ने रविवार को मीडियाकर्मियों से कहा, 'सोमवार को पूर्वाह्न कांग्रेस येदियुरप्पा का एक ऑडियो टेप सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करेगी.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आप सभी कांग्रेस और जद-एस के विधायकों की खरीद फरोख्त से संबंधित बीएस येदियुरप्पा के वीडियो से अवगत होंगे. हमने हमेशा कहा है कि भाजपा सरकार का उपयोग विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए करती है.'

पढ़ें :उद्धव बोले - शिवसेना सत्ता में होगी या नहीं, जल्द पता चले

उधर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, 'हम सबूतों के साथ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.'

दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा का एक वीडियो हाल ही में वायरल हो गया था, जिसमें वह कथित तौर पर कह रहे हैं कि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के विधायकों को अमित शाह के इशारे पर मुंबई में रखा गया था. इसके बाद कांग्रेस और जेडी (एस) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

पढ़ें :जासूसी कांड : कांग्रेस का आरोप - प्रियंका गांधी का व्हाट्सएप भी हैक

वायरल हुए इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने भी कहा कि उन्होंने वीडियो के तथ्यों के आधार पर अदालत में एक याचिका दायर करने का निर्णय किया है.

बेंगलुरु प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम के दौरान कुमारस्वामी ने कहा, 'हमने पहले ही तय कर लिया है कि उसमें (साझा किये गये वीडियो में) जो भी सामग्री है, हम अदालत में याचिका दायर करने जा रहे हैं.

कुमारस्वामी ने अयोग्य ठहराये गये विधायकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन विधायकों ने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है. ये सभी अयोग्य विधायक पांच दिसम्बर को प्रस्तावित उपचुनाव लड़ना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details