दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कल्याण सिंह को राज्यपाल पद से हटाने की मांग, राष्ट्रपति से मिलेगा कांग्रेस डेलीगेशन - congress will meet president

कांग्रेस ने राज्यपाल कल्याण सिंह को उनके पद से हटाने की मांग की है. पार्टी ने कहा है कि राष्ट्रपति कोविंद के विदेश दौरे से लौटने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल उनसे भेंट करेगा. जानें क्या है पूरा मामला...

रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 5, 2019, 3:39 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पर पद को दूषित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने संवैधानिक पद पर रहते हुए भाजपा के प्रचार मंत्री बन पद की गरिमा को दूषित किया है.

सुरजेवाला ने कल्याण सिंह को तत्काल पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मानना है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अभी विदेश में हैं. उनके वापस लौटते ही कांग्रेस का एक डेलिगेशन राष्ट्रपति से मिलकर कल्याण सिंह की शिकायत करेगा.

रणदीप सुरजेवाला का बयान

कांग्रेस का आरोप है कि कल्याण सिंह ने राज्यपाल के संवैधानिक पद पर रहते हुए खुद को भाजपा कार्यकर्ता कहा. उन्होंने 'मोदी फॉर पीएम' की कैंपेन चलाने की बात की.

सुरजेवाला ने कहा कि कल्याण सिंह के ऐसे बयान से यह संवैधानिक पद दूषित हुआ है. इसलिए पार्टी राष्ट्रपति से उन्हें पद से हटाने की मांग करेगी.

दरअसल, कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल के पद पर हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिए एक बयान में कहा था कि नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना जरूरी है. कल्याण सिंह के संवैधानिक पद पर रहते हुए ऐसी टिप्पणी को कांग्रेस ने अनुचित करार दिया था.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत भी की. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने राज्यपाल कल्याण सिंह को नोटिस जारी कर चुकी है. गुरुवार को राष्ट्रपति ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को अग्रसारित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details