नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह पर पद को दूषित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने संवैधानिक पद पर रहते हुए भाजपा के प्रचार मंत्री बन पद की गरिमा को दूषित किया है.
सुरजेवाला ने कल्याण सिंह को तत्काल पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मानना है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अभी विदेश में हैं. उनके वापस लौटते ही कांग्रेस का एक डेलिगेशन राष्ट्रपति से मिलकर कल्याण सिंह की शिकायत करेगा.
कांग्रेस का आरोप है कि कल्याण सिंह ने राज्यपाल के संवैधानिक पद पर रहते हुए खुद को भाजपा कार्यकर्ता कहा. उन्होंने 'मोदी फॉर पीएम' की कैंपेन चलाने की बात की.