दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कृषि विधेयकों के खिलाफ 24 से कांग्रेस करेगी राष्ट्रव्यापी आंदोलन - शिरोमणि अकाली दल

24 सितंबर से कांग्रेस संसद में पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोधी प्रदर्शन करेगी. इस दौरान राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Sep 21, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह संसद में पारित किए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ 24 सितंबर से राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद के सी वेणुगोपाल ने कहा कि इन विधेयकों के खिलाफ किसानों और गरीब लोगों के दो करोड़ हस्ताक्षर जुटाने के लिए पार्टी अभियान चलाएगी.

उन्होंने कहा कि इसके बाद राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कृषि विधेयकों के खिलाफ देशभर में श्रृंखलाबद्ध तरीके से प्रेसवार्ता भी आयोजित की जाएगी.

उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता अपने-अपने राज्यों में रैली निकालेंगे और संबंधित राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेंगे.

इस दौरान कांग्रेस ने कृषि विधेयकों के संबंध में शिरोमणि अकाली दल पर 'दोहरे नीति' का आरोप लगाते हुए पूछा कि वे सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग क्यों नहीं हो रहे हैं?

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल संसद में पारित किए गए कृषि विधेयकों को किसान विरोधी करार दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details