नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुआई में पार्टी के शिष्टमंडल ने दिल्ली हिंसा मामले पर गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उनसे यह आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार से राजधर्म का पालन कराने और गृह मंत्री अमित शाह को हटाने के लिए कदम उठाएं.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष 1984 के सिख दंगे को याद कर लें, जहां इतना कत्लेआम हुआ था.
अरुण सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस नेता लोगों से अपील कर रहे थे कि वे अपने घरों से बाहर निकलें. इसी का नतीजा है कि आज दिल्ली इस हालात में पहुंची है.
भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे समय, जब मामला इतना संवेदनशील है, कांग्रेस नेताओं को यह कहना चाहिए कि आइए हम सरकार के साथ मिलकर दिल्ली में शांति व्यवस्था बहाल करने में मदद करते हैं. लेकिन सोनिया गांधी अब भी इस्तीफा मांग रही हैं और इस्तीफे की राजनीति कर रही हैं, भड़काऊ भाषण दे रही हैं, उन्होंने एक बार भी शांति की अपील नहीं की.