दिल्ली

delhi

राजस्थान संकट पर बोली कांग्रेस- 'मास्टर' की बात दोहरा रहे राज्यपाल

By

Published : Jul 26, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 5:31 PM IST

राजस्थान में राजनीतिक संकट जारी है. इस बीच कांग्रेस ने राज्यपाल कलराज मिश्रा पर दबाव बनाए रखने और पक्षपात का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि राज्यपाल मंत्री परिषद की सहायता और सलाह के साथ कार्य कर रहे हैं, लेकिन वह 'मास्टर' केंद्र की आवाज सुन रहे हैं.

अभिषेक मनु सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी

नई दिल्ली : राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच, कांग्रेस ने रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्रा पर दबाव बनाने और पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्य करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि वह केंद्र से आ रहे अपने आका के बयान को हूबहू पढ़ रहे हैं.

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि राज्यपाल को राज्य सरकार (मंत्रियों की परिषद) की सहायता और सलाह के साथ काम करना होता है, लेकिन वह केंद्र सरकार के अपने आका की ही बात सुन रहे हैं.

कांग्रेस राज्यपाल के रवैये को लेकर भड़की हुई है. सचिन पायलट और 18 अन्य कांग्रेसी विधायकों की बगावत के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुमत साबित करने के लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाने का राज्यपाल से आग्रह कर रहे हैं, जिसे अब तक राज्यपाल ने स्वीकार नहीं किया है.

राज्यपाल ने शुक्रवार को कहा था कि कोई भी संवैधानिक सदाचार से ऊपर नहीं है.

सिंघवी ने कहा, 'संवैधानिक अथॉरिटीज- चाहे वे राज्यपाल हों, अदालतें हों या केंद्र सरकार हों - वे न केवल अपनी संवैधानिक भूमिकाओं और सीमाओं को जानते हैं, बल्कि उनका काम इनका पालन करना भी है.'

सुप्रीम कोर्ट के वकील ने कहा कि इस मुद्दे पर राजस्थान उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों का राज्य में विधानसभा सत्र बुलाने से कोई लेना-देना नहीं है.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'क्या यह सराहनीय है कि किसी भी राज्यपाल को फ्लोर टेस्ट के आयोजन से इनकार या देरी करनी चाहिए, जो सही मायने में यह निर्धारित करता है कि किसके पास कितनी संख्या है.'

Last Updated : Jul 26, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details