नई दिल्ली : कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने शनिवार को दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार उत्पाद शुल्क और करों में वृद्धि के नाम पर लूट मचा रखी है.
अजय माकन ने कहा, 'भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतें बढ़ी हुई हैं. कांग्रेस पार्टी की लगातार मांग के बावजूद मोदी सरकार अब तक पेट्रोल, डीजल और एलपीजी को जीएसटी के दायरे में नहीं लाई. बावजूद इसके कि कच्चे तेल में पिछले छह वर्षों में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.'
माकन ने कहा कि पिछले छह वर्षों में सरकार और तेल कंपनियां प्रति वर्ष लाखों-करोड़ों की कमाई कर रही हैं. भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर अत्यधिक कर लगाकर पिछले पांच वर्षों में 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लूट की है.