मुंबईः कांग्रेस ने शिवसेना के साथ गठबंधन की संभावनाओं का सुझाव देने वाली रिपोर्टों का खंडन किया है.बालासाहेब थोराट महाराष्ट्र कांग्रेस संसदीय समिति के प्रमुख हैं. उन्होंने कहा, हमारे पास ऐसी कोई रणनीति नहीं है.
बालासाहेब थोराट ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पहली बैठक थी. बैठक में प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई.
मीडिया से बात करते बालासाहेब थोराट सोनिया गांधी से विस्तृत चर्चा न करने के सवाल पर थोराट ने कहा कि सोनिया गांधी ने कहा कि चर्चा काफी विस्तृत है, इसलिए कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल से बातचीत की जाए. इसलिए विस्तृत चर्चा वेणुगोपाल से की गई.
शिवसेना के साथ गठबंधन के सवाल पर बालासाहेब ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी कोई रणनीति नहीं है. बीजेपी-शिवसेना गतिरोध पर उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच कुर्सी को लेकर लड़ाई है.
जानकारी देते पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के बाद पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर चर्चा की. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे, वेणुगोपाल राव और एके एंटोनी शामिल हुए. बैठक में चुनाव के नतीजों पर मंथन किया गया. इसके साथ ही राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा की गई.
वहीं कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने मीडिया से बात की.
अशोक चव्हाण से हुई बातचीत ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति : अशोक चव्हाण समेत तीन नेताओं ने आलाकमान से की चर्चा
इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता विजय वेट्टीवार ने कहा कि शिवसेना के साथ उनके गठबंधन में अंतर के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. अगर उन्होंने शिवसेना को कुछ प्रतिबद्धता दी है, तो उन्हें इसे पूरा करना चाहिए.