मुंबई : मुंबई के नेहरू सेंटर में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच हुई बैठक पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की बैठक में सभी मुद्दों पर सकारात्मक बात हुई है. वहीं, बैठक के बाद कांग्रेस नेता अमहद पटेल ने कहा कि तीनों दलों की आज की बैठक में कोई निर्णय नहीं निकला है, कल भी चर्चा जारी रहेगी.
इससे पहले शुक्रवार को सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए बैठकों का दौर जारी रहा. कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे की विधायकों के साथ बैठक के बाद अब तीनों दलों की बैठक हुई.