नई दिल्ली : कांग्रेस सांसदों ने आज केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. देश की राजधानी स्थित जंतर-मंतर पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने कृषि कानूनों पर चर्चा करने और इसे निरस्त करने के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग की.
छत्तीसगढ़ के केटीएस तुलसी, हरियाणा के दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पंजाब के डॉ. अमर सिंह, रवनीत सिंह बिट्टू, प्रनीत कौर, मनीष तिवारी, गुरजीत सिंह औजला ने विरोध किया, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग की है.
लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पीयूष गोयल, अंबानी और अडानी के बेहद करीब हैं. गोयल सरकार और किसानों के बीच बातचीत नहीं होने देंगे और इसे किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचने देंगे. वहीं, अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रिनीत कौर ने कहा कि सरकार को यह मामला जल्द से जल्द सुलझाना चाहिए.