दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कृषि कानूनों के खिलाफ जंतर-मंतर पर कांग्रेस सांसदों ने किया प्रदर्शन - congress mps protest at jantar mantar

छत्तीसगढ़ के केटीएस तुलसी, हरियाणा के दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पंजाब के डॉ. अमर सिंह, रवनीत सिंह बिट्टू, प्रनीत कौर, मनीष तिवारी, गुरजीत सिंह औजला ने किसान बिलों का विरोध किया, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग की है.

कांग्रेस सांसदों ने कृषि कानूनों के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया
कांग्रेस सांसदों ने कृषि कानूनों के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया

By

Published : Dec 7, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 8:09 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसदों ने आज केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. देश की राजधानी स्थित जंतर-मंतर पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने कृषि कानूनों पर चर्चा करने और इसे निरस्त करने के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग की.

छत्तीसगढ़ के केटीएस तुलसी, हरियाणा के दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पंजाब के डॉ. अमर सिंह, रवनीत सिंह बिट्टू, प्रनीत कौर, मनीष तिवारी, गुरजीत सिंह औजला ने विरोध किया, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग की है.

कांग्रेस सांसदों ने किया प्रदर्शन

लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पीयूष गोयल, अंबानी और अडानी के बेहद करीब हैं. गोयल सरकार और किसानों के बीच बातचीत नहीं होने देंगे और इसे किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचने देंगे. वहीं, अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रिनीत कौर ने कहा कि सरकार को यह मामला जल्द से जल्द सुलझाना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसान प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है. वहीं अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों ने कृषि कानूनों का विरोध किया है.

पढ़ें :केजरीवाल ने आंदोलन का किया समर्थन, कई किसान नेता हुए गिरफ्तार

मानसून सत्र में विपक्षी दलों के विरोध के बीच संसद में किसान और उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020 और मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा विधेयक 2020 (सशक्तीकरण और संरक्षण) कानून पारित किया था.

Last Updated : Dec 7, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details