नई दिल्ली : मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर विधायकों के अपहरण और 16 विधायकों को बंदी बनाए रखने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस पार्टी ने विधायकों को भाजपा की कैद से रिहा करने का निर्देश देने की मांग की है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई टल गई है. बुधवार को इस मामले की सुनवाई होगी. इधर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ और स्पीकर को नोटिस जारी किया है. इससे पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर आज ही फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है.
पढे़ं :एमपी फ्लोर टेस्ट पर अब सुनवाई कल, बुधवार को आ सकता है फैसला
अपने पहले निर्देश का पालन नहीं किये जाने पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पुन: एक पत्र लिखकर मंगलवार यानी 17 मार्च तक सदन में शक्ति परीक्षण करवाने एवं बहुमत सिद्ध करने के निर्देश दिए हैं.
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो यह माना जाएगा कि वास्तव में आपको विधानसभा में बहुमत प्राप्त नहीं है.
टंडन ने सोमवार को कमलनाथ को लिखे अपने पत्र में कहा, 'मेरे पत्र दिनांक 14 मार्च 2020 का उत्तर आपसे प्राप्त हुआ है. धन्यवाद. मुझे खेद है कि पत्र का भाव / भाषा संसदीय मर्यादाओं के अनुकूल नहीं है.'