मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच जहां एक और कमलनाथ सरकार की अग्निपरीक्षा होनी है. राज्यपाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र भी लिखा है. हालांकि, विधानसभा में होने वाले कार्यों की सूची में शक्ति परीक्षण का जिक्र नहीं है. ऐसे में कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट सोमवार को होगा या नहीं, इस पर संशय बरकरार है.
मध्य प्रदेश : आज शक्ति परीक्षण पर संशय बरकरार, विधानसभा की कार्यसूची में जिक्र नहीं - floor test in mp vidhansabha
23:35 March 15
विधानसभा कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं
23:31 March 15
शक्ति परीक्षण के दौरान बटन दबाकर नहीं होगा मतदान : राज्यपाल
मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच जहां एक और कमलनाथ सरकार की अग्निपरीक्षा होनी है. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है. इसमें बताया गया है कि शक्ति परीक्षण के दौरान विधानसभा में बटन दबाकर मतदान कराने की व्यवस्था नहीं है, इसलिए इस प्रक्रिया से मतदान संभव नहीं है.
21:19 March 15
दिल्ली में जारी है मध्य प्रदेश का घमासान
मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच जहां एक और कमलनाथ सरकार की अग्निपरीक्षा होनी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बैठकों का दौर लगातार जारी है. रविवार सुबह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास से बैठकों का दौर शुरू हुआ.
बैठकों उसका आखिरी पड़ाव भी नरेंद्र सिंह तोमर का आवास ही रहा. रविवार रात करीब 8:30 बजे भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ धर्मेंद्र प्रधान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मैराथन मीटिंग जारी होने की खबर सामने आई.
इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि गुरुग्राम के मानेसर में आईटीसी होटल में रखे गए भाजपा विधायकों को रविवार रात की फ्लाइट से भोपाल वापस ले जाया जाएगा.
19:46 March 15
गुजरात में कांग्रेस के चार विधायकों का इस्तीफा
मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरात कांग्रेस में टूट की खबरें आ रही हैं. इस क्रम में रविवार को कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. इनमें से चार विधायकों का इस्तीफा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने स्वीकार कर लिया है.
यहां पढ़ें पूरी खबर :मप्र के बाद गुजरात कांग्रेस को झटका, पांच में चार विधायकों का इस्तीफा मंजूर
19:21 March 15
समाजवादी पार्टी ने जारी किया व्हिप
मध्य प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र बिजावर से समाजवादी पार्टी के विधायक को पार्टी ने व्हिप जारी कर निर्देश दिया कि वह विधानसभा सत्र में सदन में उपस्थित रहकर कांग्रेस पार्टी की सरकार का समर्थन करें.
19:19 March 15
मुख्यमंत्री के आवास पर विधायक दल की बैठक
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पहुंचे हैं.
19:15 March 15
16 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा, इस्तीफा स्वीकार करने की मांग
मध्य प्रदेश कांग्रेस के 16 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि जैसे आपने छह विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए हैं, वैसे ही हमारे इस्तीफे भी स्वीकार करें.
आपको बता दें, 16 विधायकों में जजपाल सिंह जज्जी, बृजेंद्र सिंह यादव, रणबीर सिंह जाटव, कमलेश जाटव, गिर्राज दण्डोतिया, मनोज चौधरी, ओ.पी.एस. भदौरिया, रक्षा संतराम सरौनिया, सुरेश धाकड़, राज्यवर्धन सिंह प्रेमसिंह, बिसाहूलाल सिंह, हरदीप सिंह डंग, जसमंत सिंह जाटव, मुन्नालाल गोयल, रघुराज सिंह कंषाना और ऐदल सिंह कंषाना शामिल हैं.
18:53 March 15
भोपाल से दिल्ली तक राजनीतिक सरगर्मियां, बीजेपी-कांग्रेस में बैठकों का दौर
मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट की तिथि निर्धारित कर दी है. हालांकि, विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने शक्ति परीक्षण को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है. इसी बीच प्रदेश से जुड़ी राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं.
एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटी है वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा के नेताओं की बैठकों का दौर लगातार जारी है. सुबह केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के पाला बदलकर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे तक नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर बैठक चली.
इस बैठक के बाद सभी नेता सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के आवास पर पहुंचे जहां लगभग 1 घंटे तक उनकी बैठक चलती रही.
शाम 5:30 बजे के आसपास गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया धर्मेंद्र प्रधान और नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे और एक और मैराथन मीटिंग शुरू हो गई.
हर पहलू पर विचार करते हुए बीजेपी और कांग्रेस के रणनीतिकार आगे की रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा पर सबकी नजरें होंगी.
16:22 March 15
विधानसभा स्पीकर ने जताई हैरानी
मध्य प्रदेश के विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कहा कि वह उन विधायकों का इंतजार कर रहे हैं, जिन्होंने अपने इस्तीफे किसी न किसी माध्यम से उन तक भेजे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से हैरान हूं कि विधायक खुद सीधे तौर पर मेरे पास क्यों नहीं आ रहे हैं. मुझे इस बात की चिंता है कि मेरी सभा के सदस्यों के साथ क्या हो रहा है.'
उन्होंने कहा कि यह स्थिति राज्य की लोकतंत्रता पर सवाल पैदा करती है.
इस सवाल पर कि राज्य में सोमवार को क्या शक्ति परीक्षण आयोजित किया जाएगा, उन्होंने कहा कि यह बात सभी को कल ही मालूम होगी.
15:42 March 15
राज्यपाल से मिले बीजेपी विधायक, शक्ति परीक्षण पर सस्पेंस बरकरार
सोमवार को शक्ति परीक्षण से पहले बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल से भेंट की है. राज्यपाल से मिलने वाले बीजेपी नेताओं में नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव शामिल हैं. इसी बीच विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा है कि शक्ति परीक्षण होगा या नहीं इसके बारे में सोमवार को पता चलेगा.
15:39 March 15
सीएम आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक
सोमवार को शक्ति परीक्षण से पहले भोपाल स्थित सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.
15:38 March 15
भोपाल में कई जगहों पर धारा 144 लगाई गई
मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले, भोपाल जिला प्रशासन राज्य की राजधानी के कई हिस्सों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है. प्रतिबंध 16 मार्च से 13 अप्रैल तक प्रभावी होंगे.
15:25 March 15
मध्य प्रदेश में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा बैठक में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयारियों पर चर्चा हुई.
14:57 March 15
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर मध्य प्रदेश भाजपा के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक ठहरे हुए हैं.
13:28 March 15
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल के वल्लभ भवन से निकले.
12:44 March 15
कर्नाटक में ठहरे मध्य प्रदेश के 21 बागी कांग्रेस विधायकों को प्रेस्टीज गोल्फशायर क्लब से बेंगलुरु के रामदा होटल भेज दिया गया है और होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
12:11 March 15
आज जयपुर से भोपाल पहुंचे कांग्रेस विधायकों को भोपाल के मैरियट होटल द्वारा कोर्टयार्ड ले जाया गया है. कांतिलाल भूरिया ने कहा, 'हमारे पास 112 से अधिक विधायक हैं.'
11:43 March 15
भारतीय जनता पार्टी ने व्हिप जारी कर अपने विधायकों को कल विधानसभा में उपस्थित होने और भाजपा को वोट देने के लिए कहा है. इसके अलावा मध्य प्रदेश विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.
11:18 March 15
LIVE मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस के करीब 90 विधायक आज भोपाल पहुंचे. वह जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रिसॉर्ट में रुके थे.
जयपुर हवाईअड्डे पर एक विधायक ने संवाददाताओं से कहा, 'हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे और कमलनाथ सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.'
उल्लेखनीय है कि बुधवार को कांग्रेस के करीब 90 विधायक भोपाल से जयपुर पहुंचे थे और उन्हें जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दो लग्जरी रिसॉर्ट में ठहराया गया था.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के तत्काल बाद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के निर्देश दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है.
सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक सुबह 11 बजे होने की संभावना है. ऐसी संभावना है कि इसमें राज्यपाल द्वारा शनिवार देर रात को मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र पर विचार किया जाएगा.