भोपाल: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार मुश्किल में घिरती दिख रही है. मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चाओं के बीच कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है, डंग ने अपना इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजा है. इसके अलावा तीन अन्य विधायक विसाहू लाल साहू ,रघुराज कंसाना, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र शेरा आज इस्तीफा दे सकते हैं.
दूसरी ओर विधायक बिसाहू लाल सिंह के लापता होने की परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पिछले दिनों राज्य के 10 विधायक गायब हो गए थे, कांग्रेस ने भाजपा पर इन विधायकों को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया था. इनमें से छह विधायक वापस भोपाल लौट आए थे, चार विधायक अब भी भोपाल नहीं लौटे है. डंग ने गुरुवार की रात को विधानसभाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति और मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा भेज दिया है.
डंग का आरोप है कि वे मंदसौर जिले के सुवासरा से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं, मगर उनकी बात कोई मंत्री और अधिकारी नहीं सुन रहा है. इससे परेशान होकर वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
दूसरी ओर कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह के पुत्र तेजभान सिंह ने टीटी नगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है. दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बिसाहू लाल सिंह दो मार्च की शाम को पांच बजे रायपुर के लिए निकले थे, वे अब तक रायपुर नहीं पहुंचे हैं, करीबी रिश्तेदारों से पता किया मगर कुछ पता नहीं चला. इस रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उनसे मिलने का बाद वे कोई भी टिप्पणी करेंगे. दूसरी तरफ खबर यह भी है कि बीजेपी के तीन विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बारे में जानकारी मिली है. मुझे अभी तक उनसे कोई पत्र नहीं मिला है और न ही इस मामले पर चर्चा की गई है, जब तक मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलूंगा, तब तक इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.
इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि मुझे हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे की खबर मिली. उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से अपना इस्तीफा नहीं दिया है. जब वे अपना इस्तीफा मुझे सौंपेंगे, तो मैं इस पर नियमानुसार विचार करूंगा और जरूरी कार्रवाई करूंगा.
वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रमुख वीडी. शर्मा ने डंग के इस्तीफे पर कहा कि इससे यह मालूम होता है कि किस प्रकार से राज्य में कांग्रेस सरकार में उनके के विधायक ही पीड़ित और प्रताड़ित हैं. यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. ये अंतरविरोध और अंतरकलह से ग्रस्त सरकार है, जिसका अंत आज दिखाई दे रहा है.