दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन : गिरफ्तार प्रदर्शनाकारियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग - प्रदर्शनाकरियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार के कई मंत्रियों ने गृह मंत्री से मुलाकात की. उन्होंने अमित शाह से किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए लोगों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की है.

congress
किसान आंदोलन

By

Published : Feb 1, 2021, 6:31 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और पंजाब सरकार के कई मंत्रियों ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और किसानों के प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए लोगों की सूची सार्वजनिक करने का आग्रह किया.

मनीष तिवारी के मुताबिक, उन्होंने और पंजाब सरकार के मंत्रियों सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया और राजकुमार छबेवाल ने बजट पेश होने के बाद शाह से मुलाकात की.

मनीष तिवारी का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट कर कहा, बजट के बाद अमित शाह से मुलाकात की. हमनें उनसे आग्रह किया कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की सूची सार्वजनिक की जाए, ताकि उन्हें कानूनी कदम उठाने का मौका मिले.

पढ़ें : किसान आंदोलन : कृषि कानूनों के विरोध में बजट सत्र में पहुंचे कई सांसद, इंटरनेट निलंबन 2 फरवरी तक बढ़ा

तिवारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस यह सूची अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details