दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में राहुल गांधी को युवाओं का समर्थन : राज बब्बर - कांग्रेस नेता राज बब्बर

कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि युवाओं का पूरा समर्थन हमारे नेता राहुल गांधी के साथ है और इस बार बिहार के युवा भी महागठबंधन के पक्ष में ही वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है.

राज बब्बर
राज बब्बर

By

Published : Oct 20, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 8:26 PM IST

पटना :बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा. ऐसे में सभी दलों ने जोर-शोर से अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. कांग्रेस के नेता राज बब्बर आज चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंचे.

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि एनडीए की तरफ से कितना भी बड़ा नेता बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आ जाए. उससे मौजूदा विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वर्तमान सरकार को बदलना है.

चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंचे राज बब्बर.

बिहार में एनडीए की सरकार पूरी तरह विफल
बिहार में कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि चमकी बुखार हो या बाढ़ जैसे प्रकोप. इसमें सरकार पूरी तरह से विफल हुई है और जनता जानती है कि सरकार ने उनकी समस्याओं का कितना समाधान किया है.

'महागठबंधन ने जनता को दिया विकल्प'
राज बब्बर ने कहा कि युवाओं का पूरा समर्थन हमारे नेता राहुल गांधी के साथ है और इस बार बिहार के युवा भी महागठबंधन के पक्ष में ही वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन के रूप में हम लोगों ने एक बेहतर विकल्प उसे दिया है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details