दिल्ली

delhi

असम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब गोगोई का 84 वर्ष की आयु में निधन

By

Published : Feb 4, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:49 AM IST

असम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब गोगोई का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. सोमवार की रात अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. गोगोई ने अपने कार्यकाल में कई अहम पद संभाले थे और वह शिवसागर विधानसभा लगातार चार बार विधायक चुने गए थे. पढे़ं पूरी खबर...

Congress Leader Pranab Gogoi
प्रणब गोगोई का निधन

गुवाहाटी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और असम विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रणब गोगोई का सोमवार रात निधन हो गया. गोगोई ने रात करीब 10:40 बजे गुवाहाटी के हेल्थ सिटी अस्पताल में अंतिम सांस ली. निधन के समय पूर्व अध्यक्ष की आयु 84 वर्ष थी.

प्रणब गोगोई शिवसागर विधानसभा से कांग्रेस विधायक थे. इसके साथ ही वह तरुन गोगई की कैबिनेट में मंत्री भी थे.

प्रणब गोगोई शिवसागर विधानसभा से लगातार चार बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने 2006 के तरुण गोगोई मंत्रालय में कानून, हैंडलूम और हस्तकला और सेरीकल्चर जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभाला था.

2011 से 2016 तक वह असम विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे. बता दें कि वह अपने शुरुआती दिनों में वकालत भी किया करते थे.

पढ़ें-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह का निधन, रणदीप सुरजेवाला के थे पिता

प्रणब गोगोई के पिता, गिरिंद्रनाथ गोगोई भी असम सराकर में पूर्व मंत्री थे.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सुनोवाल और पूर्व सीएम तरुण गोगोई ने राजनीतिज्ञ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details