नई दिल्ली: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बैठक को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही आरोप लगाया कि सरकार की यह 'कूटनीतिक और रणनीतिक विफलता' है कि उसने इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण होने दिया है.
कांग्रेस नेता सिंघवी ने कहा कि इस समय कांग्रेस सहित सभी लोग सरकार के साथ खड़े हैं लेकिन यह बैठक सरकार की बहुत बड़ी कूटनीतिक नाकामी है, रणनीतिक नाकामी है.
सिंघवी ने दावा किया कि कि 55- 60 साल के बाद पहली बार इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा, 'हम प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर आग्रह करते हैं कि वह हमारे मित्र देशों के यहां फोन करें और इस बैठक को निरस्त कराएं.'
पढ़ें: J-K: मुख्य सचिव बोले- धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी पाबंदी, शांतिपूर्ण है माहौल
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'हमें इस बात की परवाह नहीं कि इस प्रेस वार्ता के 15 मिनट बाद शायद कुछ ताकतें यह कहना शुरु कर दें कि हम राष्ट्र विरोधी हैं, एंटी नेशनल हैं. मैं सरकार, प्रधानमंत्री जी को याद दिलाना चाहता हूं कि आपकी राष्ट्र विरोधी की इस कसौटी पर तो कहीं कल अटल बिहारी वाजपेयी जी को राष्ट्र विरोधी ना कहना शुरु कर दें, क्योंकि वाजपेयी जी ने इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की बात की थी.'
दोनों सदन में मोदी सरकार द्वारा कश्मीर पुनर्गठन बिल अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले का विरोध करने वाली कांग्रेस ने मोदी के फैसले को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती.'
पढ़ें: कश्मीर मुद्दा : UNSC में भारत का दो टूक जवाब, कहा- ये हमारा आंतरिक मुद्दा