दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीसरे चरण की वोटिंग के बाद PM मोदी को सता रहा हार का डर : कांग्रेस

अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम पर जाति के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है, सिंघवी ने प्रधानमंत्री को लेकर क्या कुछ कहा जानें....

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम पर वार किया

By

Published : Apr 28, 2019, 5:45 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा पर कड़ा वार किया. उन्होंने कहा कि पीएम को अपनी हार का डर सता रहा है जिस वजह से वे राजनीति के लिए जाति का सहारा ले रहे हैं.

कांग्रेस नेता मनु सिंघवी ने पीएम पर जमकर वार किया

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम ने अपनी यह छवि बनाई हुई थी कि वे जाति से बहुत ऊपर हैं लेकिन अब जब भाजपा को अपनी हार का डर सताने लगा तो वे जाति की राजनीति कर रहे हैं. मोदी चुनाव जीतने के लिए जाति व मजहब का सहारा ले रहे हैं.

मनु सिंघवी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने पहले अपनी छवि बनाई हुई थी कि वे जाति से ऊपर उठ कर विकास के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन अब हार का भय सताने पर वे जाति को ही मुद्दा बनाए बैठे हैं. और साफ दिख रहा है कि वे हार से घबराकर जातिवाद का सहारा ले रहे हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव के बाद अब पीएम चुनाव प्रचार में अपनी जाति का सहारा ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम खुद को पिछड़ा बता कर समाज को जाति और मजहब के दो हिस्सों में बांट रहे हैं. इससे पहले वे राष्ट्रवाद के नाम पर सेना का राजनीतिकरण कर रहे थे.

पढ़ेंःभाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ EC में दर्ज कराई शिकायत

इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि मोदी पिछड़े नहीं हैं बल्कि वे खुद को पिछड़ा बता कर राजनीति का लाभ लेना चाह रहे हैं.

वहीं सिंघवी ने यादव के इस बयान पर टिप्पणी कर कहा कि वे चुनाव प्रचार के दौरान खुद को पिछड़ा बता कर जाति का कार्ड खेल रहे हैं. क्योंकि मोदी तीन चरण के चुनाव के बाद अपनी हार से घबराए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details