नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दिल्ली में 70 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरूआती डेढ़ घंटों की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है.
इसी बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता जगदीश शर्मा का बड़ा आरोप सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व में कमी रह गई.
जगदीश शर्मा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको के इस्तीफे की भी मांग की है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली और देश की जनता दो जूतों के बीच में फंस गई है. कांग्रेस को झूठ नहीं बोलना आया इसलिए दिल्ली चुनाव में हमारी पार्टी पीछे हैं. केजरीवाल भी दिल्ली के खून चुसेंगे. बस फ्री कर दिए, उसकी हालात देखो. जब बस वाले महिलाओं को देखते हैं तो बस भगा लेते हैं.
उन्होंने कहा कि फ्री की बात छोड़कर राहुल गांधी की तरह सच बोलना चाहिए.
लोगों के पास रोजगार नहीं है और आप फ्री देंगे.