दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली वि. चुनाव : अंतिम परिणाम से पहले ही कांग्रेस में ब्लेम-गेम शुरू

विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दिल्ली में 70 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआती डेढ़ घंटों की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. पार्टी की अंदरूनी कलह भी सामने आती दिख रही है. जानें पूरा मामला

p c chacko
कांग्रेस नेता पीसी चाको

By

Published : Feb 11, 2020, 9:49 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:04 PM IST

नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दिल्ली में 70 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरूआती डेढ़ घंटों की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है.

इसी बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता जगदीश शर्मा का बड़ा आरोप सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व में कमी रह गई.

कांग्रेस नेता से ईटीवी भारत ने की बात.

जगदीश शर्मा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको के इस्तीफे की भी मांग की है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली और देश की जनता दो जूतों के बीच में फंस गई है. कांग्रेस को झूठ नहीं बोलना आया इसलिए दिल्ली चुनाव में हमारी पार्टी पीछे हैं. केजरीवाल भी दिल्ली के खून चुसेंगे. बस फ्री कर दिए, उसकी हालात देखो. जब बस वाले महिलाओं को देखते हैं तो बस भगा लेते हैं.

उन्होंने कहा कि फ्री की बात छोड़कर राहुल गांधी की तरह सच बोलना चाहिए.

लोगों के पास रोजगार नहीं है और आप फ्री देंगे.

जगदीश पिछले चुनाव में कांग्रेस को शून्य मिला था, फिर भी हम उन्हीं को कमान सौंपे यह हमारी सबसे बड़ी गलती थी. हमें युवाओं को मौका देना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि प्रभारी ने दिल्ली में कांग्रेस को बर्बाद कर दिए. उन्हें इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और एक वर्ष तक कांग्रेस की तरफ देखना भी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे व्यक्तियों को चुनना पड़ेगा जो देश के लिए काम करें.

बता दें कि पीसी चोको कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी है.

दिल्ली चुनाव परिणाम से जुड़ी अन्य खबरें

रुझानों में AAP को बहुमत, बीजेपी के प्रदर्शन में सुधार

दिल्ली चुनाव परिणाम पर जानें नेताओं की प्रतिक्रियाएं

दिल्ली वि. चुनाव : अंतिम परिणाम से पहले कांग्रेस में ब्लेम-गेम शुरू

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details