नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बरेली शरीफ (दरगाह-ए-आला हजरत) के 101वें सालाना उर्स के लिए अपनी ओर से चादर भेजी है. इस संबंध में गांधी से बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की.
बरेली शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की सोनिया से मुलाकात गौरतलब है कि बुधवार को ही बरेली शरीफ दरगाह (दरगाह-ए-आला हजरत) में 101वें वार्षिक उर्स समारोह का आयोजन किया गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे ने मीडिया से इस मुलाकात से संबंधित जानकारी साझा की.
मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस नेता अविनाश पांडे. वहीं इस संबंध में तारिक अनवर ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की यह परंपरा रही है कि उसने हमेशा से सबको साथ लेकर और सब को विश्वास में लेकर देश की प्रगति, एकता, शांति और उन्नति के लिए काम किया है.'
उन्होंने कहा कि देश में शांति और विकास की दुआ के साथ कांग्रेस की ओर से दरगाह-ए-आला हजरत पर यह चादर भेजी गई है.
ये भी पढ़ें :'कांग्रेस थिंक टैंक' ग्रुप के साथ बैठक करेंगी सोनिया गांधी, 21 नेता होंगे शामिल
सोनिया से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी, अविनाश पांडे, देवेंद्र यादव, काजी निजामुद्दीन समेत कई अन्य नेता भी शामिल थे.
सोनिया के आवास पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल हालांकि इस दौरान हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया. दरअसल, सीबीआई ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बुधवार को ही एक केस दर्ज किया है.