दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर में बच्चों की लगातार मौत, कांग्रेस ने बताया राष्ट्रीय आपदा, कहा- दोनों सरकारें जवाबदेह - undefined

कांग्रेस ने बिहार के मुजफ्फरपुर में हो रही मासूमों की मौतों पर केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर निशाना साधा है. पार्टी ने इसे राष्ट्रीय आपदा करार दिया है. पार्टी नेता गौरव गोगोई ने सीएम नीतीश के दो सप्ताह बाद दौरा करने पर भी हमला बोला. पढ़ें कांग्रेस की पूरी टिप्पणी

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई

By

Published : Jun 20, 2019, 12:13 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बिहार के मुजफ्फरपुर और कुछ अन्य जिलों में दिमागी बुखार से बच्चों की मौत को 'राष्ट्रीय त्रासदी' करार दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस स्थिति के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों जिम्मेदार हैं.

पार्टी नेता गौरव गोगोई ने बुधवार को नई दिल्ली में संवाददाताओं से बात की. गोगोई ने यह भी कहा कि पिछले कई वर्षों से एन्सेफेलाइटिस से बच्चों की मौत होती आ रही है, लेकिन चिकित्सा सुविधाओं पर पूरा ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, 'पूरा देश बिहार में दिमागी बुखार से बच्चों की मौत के कारण दुखी है. प्रभावित परिवारों पर क्या गुजर रही होगी, उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं.'

प्रेस वार्ता के दौरान गौरव गोगोई

गोगोई ने कहा, 'अब तक 150 बच्चों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर जिले में 119 बच्चों की मौत हो गई है. दुखद है कि अस्पतालों में सुविधाएं नहीं है. चिकित्सकों की कमी है. पिछले कई वर्षों से एन्सेफेलाइटिस के कारण बच्चों की मौत होती रही है. फिर भी सुविधाएं नहीं बढ़ाई गईं.'

कांग्रेस नेता गोगोई ने कहा, 'यह राष्ट्रीय त्रासदी है और त्रासदपूर्ण गाथा है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार हैं. अगर हम इस पर आवाज नहीं उठाएंगे तो यह अपने दायित्व से भागना होगा.' उन्होंने कहा, 'बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस दुखद स्थिति से निपटने की बजाय क्रिकेट मैच का स्कोर पूछ रहे हैं. ऐसा लगता है कि कोई जवाबदेही नहीं है.'

ये भी पढ़ें: चमकी बुखार से मासूमों की मौत : केंद्रीय मंत्री ने बताया सरकार की लापरवाही

केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता गोगोई ने कहा, 'सवाल उठता है कि क्या केंद्र सरकार इस एन्सेफेलाइटिस की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है?'

गोगोई ने कहा, पांच साल पहले जब हर्षवर्धन स्वास्थ्य मंत्री थे तो बिहार में 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाने का वादा करके आए थे और अब फिर से यही वादा दोहराकर आए हैं. गोगोई का आरोप था कि, सबकुछ सिर्फ कागज पर हो रहा है. उन्होंने कहा, 'अफसोस की बात है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो हफ्ते बाद अस्पताल का दौरा किया.'

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details