अहमदाबादः गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रमुख भरत सिंह सोलंकी ने बुधवार को उच्च न्यायालय को बताया कि पार्टी की राज्य इकाई ने 2017 के राज्यसभा चुनाव से पहले बेंगलुरु और आणंद में रिजॉर्टों में अपने विधायकों के ठहरने पर लगभग 80 लाख रुपये खर्च किए थे.
आठ अगस्त को राज्यसभा चुनावों से पहले खरीद-फरोख्त के भाजपा के कथित प्रयासों को रोकने के लिए गुजरात कांग्रेस ने 29 जुलाई, 2017 को अपने 44 विधायकों को बेंगलुरु भेजा था.