दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 : कांग्रेस के रुख के विरोध में पार्टी सांसद भुवनेश्वर कालिता ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसला का विरोध किया. इससे उनकी ही पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कालिता ने इस्तीफा दे दिया. पढ़ें पूरी खबर...

भुवनेश्वर कालिता.

By

Published : Aug 5, 2019, 10:12 PM IST

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश के रूप में बांटने के सरकार के कदम पर कांग्रेस के रुख का विरोध करते हुए पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं मुख्य सचेतक भुवनेश्वर कालिता ने सोमवार को सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में घोषणा की कि उन्होंने कालिता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. कालिता का कहना है कि उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेश के तौर पर बांटने के कदम पर कांग्रेस के रुख के विरोध में इस्तीफा दिया है.

राज्यसभा सांसदों का इस्तीफा

उन्होंने एक पत्र में कहा, 'मुझे पार्टी की ओर से व्हिप जारी करने को कहा गया था लेकिन यह सच है कि देश का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. यह व्हिप देश की जनभावना के खिलाफ है.'

भुवनेश्वर कालिता ने दिया इस्तीफा

पढ़ें-मोदी के 'टॉप सीक्रेट' मिशन कश्मीर को शाह एंड कंपनी ने कैसे दिया अंजाम

कालिता ने कहा कि जहां तक अनुच्छेद 370 की बात है तो पंडित जवाहरलाल नेहरू ने खुद इसके विरोध में कहा था, ‘‘अनुच्छेद 370 एक दिन घिसते-घिसते पूरी तरह घिस जाएगा.

उन्होंने कहा, 'आज की कांग्रेस की विचारधारा से लगता है कि वह आत्महत्या कर रही है. मैं इसमें कांग्रेस का भागीदार नहीं बनना चाहता हूं. मैं इस व्हिप का पालन नहीं करूंगा और इस्तीफा देता हूं.'

कालिता ने यह दावा भी किया कि अब कांग्रेस को तबाह होने से कोई नहीं बचा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details