दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : RSS प्रमुख भागवत के खिलाफ कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई शिकायत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. हनुमंत राव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने पुलिस से भागवत पर उचित कार्रवाई की अपील की है.

मोहन भागवत ( फाइल फोटो)
मोहन भागवत ( फाइल फोटो)

By

Published : Dec 30, 2019, 7:39 PM IST

हैदराबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. हनुमंत राव ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ हैदराबाद के एलबी नगर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि संघ नेता ने यह कहकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है कि सभी 130 करोड़ भारतीय हिन्दू हैं.

राज्यसभा के पूर्व सदस्य राव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भागवत के बयान से न केवल मुस्लिमों, ईसाइयों, सिखों, पारसियों आदि की भावनाओं और आस्थाओं को ठेस पहुंची है, बल्कि यह भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ भी है.'

हनुमंत राव ने कहा, 'इससे जनता के बीच साम्प्रदायिक तनाव बढ़ेगा और इससे हैदराबाद में कानून एवं व्यवस्था की समस्या भी पैदा हो सकती है.'

इस मामले पर एलबी नगर पुलिस ने कहा है कि उसने अब तक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज नहीं किया है और आगे बढ़ने से पहले इस मसले पर कानूनी राय ली जा रही है.

बता दें कि बीते बुधवार को आरएसएस प्रमुख ने तेलंगाना में एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत परम्परागत रूप से हिन्दुत्ववादी रहा है और संघ देश की 130 करोड़ आबादी को धर्म और विविधता के बावजूद हिन्दू समाज मानता है. यह यहां की संस्कृति है.

पढ़ें- देश की 130 करोड़ आबादी को हिंदू समाज मानता है आरएसएस : भागवत

भागवत ने कहा था कि जब आरएसएस किसी को हिन्दू कहता है तो इसका मतलब है कि वे लोग जो भारत को अपनी मातृभूमि मानते हैं और इसे प्यार करते हैं. भारत माता का पुत्र, चाहे वह किसी भी भाषा में बोलता हो, वह किस धर्म का पालन करता है, चाहे वह किसी भी रूप में पूजा करता हो, एक हिन्दू है.

उन्होंने कहा था, 'संघ के लिए, भारत के सभी 130 करोड़ लोग हिन्दू समाज के हैं. आरएसएस सभी को अपना मानता है और सभी का विकास चाहता है. संघ सभी को साथ लेकर चलना चाहता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details