दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ में पटाखों की बिक्री और जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध - पटाखों की बिक्री और जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध

दिल्ली, राजस्थान और ओडिशा के बाद अब चंडीगढ़ में भी पटाखों की बिक्री और जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना वायरस के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध
पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध

By

Published : Nov 6, 2020, 9:49 PM IST

चंडीगढ़ :कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में पटाखों की बिक्री और जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

संघ शासित क्षेत्र के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि पटाखे जलाने से होने वाले प्रदूषण के कारण कोविड-19 के प्रसार के खतरे से निपटने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है.

परिदा की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मैं यहां संपूर्ण चंडीगढ़ में किसी भी प्रकार के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण रोक का आदेश देता हूं.

उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें - दिल्लीवालों से केजरीवाल की अपील- न जलाएं पटाखे, होगा मंगल ही मंगल

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली, राजस्थान और ओडिशा में भी पटाखों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details