दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : मुख्यमंत्री केसीआर ने हरिता हरम कार्यक्रम के छठवें चरण की शुरुआत की - Haritha Haram program

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने जंगलों को पुनर्जीवित करने के लिए और वनों की सुरक्षा के लिए हरिता हरम कार्यक्रम के छठवें चरण का शुभारंभ किया है.

Haritha Haram program
हरिता हरम कार्यक्रम

By

Published : Jun 26, 2020, 7:40 PM IST

हैदराबाद : हरिता हरम कार्यक्रम के छठवें चरण की शुरुआत कर दी गई है. इसके तहत 30 करोड़ पौधे लगाने का उद्देश्य है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मेदक जिले के नरसापुर ईको-पार्क में एक पौधा लगाकर छठवें चरण की शुरुआत की है.

इस दौरान उन्होंने 630 एकड़ के क्षेत्र में निर्मित शहरी वन का भी उद्घाटन किया. इसके पहले चरण की शुरुआत तीन जुलाई 2015 को चिलकुर में मुख्यमंत्री द्वारा 'संपंगी' का पौधा लगाकर की गई थी.

हरिता हरम कार्यक्रम के छठवें चरण का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने नरसापुर में वित्त मंत्री टी हरीश राव, वन मंत्री इंद्रकरन रेड्डी और प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर शोभा की मौजूदगी में इको पार्क पत्थर का उद्घाटन किया. उन्होंने हरिता हरम कार्यक्रम के छठवें चरण की शुरुआत जामुन का पौधा लगाकर की.

पढ़ें -कर्नाटक : पर्यावरण प्रेमी ने पहाड़ी पर लगाए सात हजार पौधे

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 'यादाद्री' मॉडल को अपनाते हुए राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर 30 किलोमीटर के अंतराल पर हर जगह घने जंगलों को उगाने और राजमार्ग नर्सरी की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं. जंगलों को पुनर्जीवित करने के लिए और वनों की सुरक्षा के लिए विशेष पौधों को लगाते हुए मुख्यमंत्री ने जंगल बचाओ जंगल बढ़ाओ का नारा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details