रायपुर : मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी में है. देश में लव जिहाद को लेकर एक बार चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. मुख्यंमत्री भूपेश बघेल ने राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. सीएम ने पूछा कि क्या लव जिहाद का कानून भाजपा नेताओं के बच्चों पर भी लागू होगा, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है? इस दौरान उन्होंने मुरली मनोहर जोशी, सुब्रमण्यम स्वामी और लालकृष्ण आडवानी का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है, जबकि उन्हें जोड़ने का काम करना चाहिए. एकता की बात करनी चाहिए.
सीएम ने बीजेपी पर साधा निशाना
मुख्यंमत्री भूपेश बघेल ने राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. सीएम ने पूछा कि क्या लव जिहाद का कानून भाजपा नेताओं पर भी लागू होगा, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है ? इस दौरान उन्होंने मुरली मनोहर जोशी, सुब्रमण्यम स्वामी और लालकृष्ण आडवानी का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है, जबकि उन्हें जोड़ने का काम करना चाहिए. एकता की बात करनी चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम के बयान पर जताई आपत्ति
इधर सीएम भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम बघेल पर निशाना साधा है. कौशिक ने कहा कि इस पर आपत्ति के कारण क्या हैं? ये भाजपा को बांटने की बात करते हैं और आपस में कितने खंडों में बंटे हैं ये देश की जनता को मालूम है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर देश की जनता ने पहले ही जवाब दे चुकी है और आने वाले समय में भी लगातार जवाब देगी.
बीजेपी शासित राज्य लव जिहाद कानून बनाने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. कांग्रेस शासित राज्यों राज्यों में लव जिहाद कानून लाने का विरोध किया जा रहा है. लव जिहाद के के खिलाफ कानून के लिए बीजेपी शासित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात, असम में पहल की गई है.
पढ़ें-हामिद अंसारी ने कहा- 'धार्मिक कट्टरता' और 'आक्रामक राष्ट्रवाद' की महामारी का शिकार हुआ देश
लव जिहाद पर कानून लाने के लिए किस राज्य में कैसा मसौदा तैयार ?
सबसे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का एलान किया. चार नवंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद के खिलाफ प्रदेश में सख्त कानून बनाने का एलान किया था. कानून व्यवस्था को लेकर मंत्रालय में हुई बैठक में शिवराज सिंह ने ये घोषणा की थी. इससे पहले उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने का एलान कर चुके हैं.