गुवाहाटी: असम के हायलाकांडी में दो समुदायों के बीच तनाव और हिंसा की खबरें सामने आई हैं. मस्जिद के बाहर हुई घटना में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया. इस घटना में एक शख्स की मौत होने की सूचना मिली है. 14 घायलों का इलाज जारी है.
सूत्रों के मुताबिक मस्जिद के बाहर खड़े कुछ दो पहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया. ये कृत्य जिन असमाजित तत्वों ने किया है, उनकी पहचान नहीं हो सकी है.
झड़प के दौरान तीन पुलिसकर्मियों समेत 14 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. सभी का इलाज जारी है और एक की मौत हो गई है. स्थानीय प्रशासन ने इलाके में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी है.
इस घटना के विरोध में कुछ लोगों ने एसएस रोड पर नमाज पढ़ने का फैसला लिया. इसी दौरान एक दूसरा पक्ष उन्हें सड़क पर नमाज न पढ़ने देने की बात पर अड़ गया.
ये भी पढ़ें: बंगाल में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, भाजपा-टीएमसी का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप
बता दें, इसी दौरान कई गाड़ियों और नमाज पढ़ने वाले लोगों पर पथराव भी किया गया. पथराव के बाद तीन पुलिसकर्मियों समेत 15 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी.