दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

26 जनवरी : पहली बार दिखेंगे चिनूक-अपाचे हेलीकॉप्टर

इस गणतंत्र दिवस पर पहली बार लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और परिवहन हेलीकॉप्टर चिनूक को झांकी में शामिल किया जाएगा. इसके साथ राफेल लड़ाकू विमान, स्वदेश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें आकाश तथा अस्त्र को प्रदर्शित किया जाएगा. जानें विस्तार से...

chinook apache to take part in republic day flypast for first time
चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर

By

Published : Jan 14, 2020, 7:41 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 10:18 AM IST

नई दिल्ली : वायुसेना में हाल में शामिल किए गए लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और परिवहन हेलीकॉप्टर चिनूक इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्लाईपास्ट में पहली बार शामिल होंगे.

वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चिनूक के प्रदर्शन में तीन नए परिवहन हेलीकॉप्टर 'विक फॉर्मेशन' में होंगे. इस तरह के प्रदर्शन में एक हेलीकॉप्टर आगे की ओर और बाकी दो उसके इर्द-गिर्द थोड़ा पीछे की ओर होते हैं.

उन्होंने बताया कि इसके बाद अपाचे के प्रदर्शन में वायुसेना के नए लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को देखा जा सकेगा. पांच लड़ाकू हेलीकॉप्टर तीर जैसा फॉर्मेशन 'एरोहेड फॉर्मेशन' बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें- 1984 बैच के IPS एपी माहेश्वरी बने सीआरपीएफ महानिदेशक

गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में वायुसेना की झांकी भी होगी, जिसमें राफेल लड़ाकू विमान, स्वदेश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें आकाश तथा अस्त्र को प्रदर्शित किया जाएगा.

Last Updated : Jan 14, 2020, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details