नई दिल्ली : भारत द्वारा 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद से ही चीन की बौखलाहट साफ तौर पर नजर आ रही है. दरअसल चीन ने हाल में आयोजित द्विपक्षीय बैठक में इस मुद्दे को उठाया है.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक राजनयिक स्तर पर एक बैठक के दौरान, चीनी पक्ष ने भारत में अपने मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध का मुद्दा उठाया.
वहीं भारत ने भी चीन के इस रवैये का करारा जवाब देते हुए यह स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई सुरक्षा मुद्दों को देखते हुए की गई और देश नहीं चाहता कि उसके नागरिकों से जुड़े डेटा से छेड़छाड़ हो.
गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में 59 चीनी मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरे के मद्देनजर व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टिकटॉक, वीचैट और हेलो शामिल हैं.