दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाराणसी : गंगा नदी में डूबने से 5 किशोरों की मौत - डूबने से पांच किशोरों की मौत

उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गंगा नदी में डूबने से पांच किशोरों की मौत हो गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि टिक-टॉक वीडियो बनाने के दौरान यह घटना हुई है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से पांचों के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गंगा में डूबे पांच युवक
गंगा में डूबे पांच युवक

By

Published : May 29, 2020, 7:22 PM IST

Updated : May 29, 2020, 9:52 PM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गंगा नदी में डूबने से पांच किशोरों की मौत हो गई. वे सभी रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट पर नहाने गए थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सभी शव बरामद किए.

मृतकों में तौसीफ (20 वर्ष), फरदीन (14 वर्ष, सैफ (15 वर्ष), रिजवान (15 वर्ष), सकी (14 वर्ष) हैं. इन सभी की मौत पानी में डूबने से हुई.

रामनगर के सिपहिया घाट पर सुबह करीब आठ बजे पांचों किशोर गंगा में नहाने गए. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि एक लड़का पहले डूबने लगा, उसको बचाने में इन अन्य सभी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि मोबाइल से टिक-टॉक बनाने के दौरान यह घटना हुई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मृतकों के परिजनों ने बताया, 'सब लड़के अगल-बगल एक ही मोहल्ले के हैं. ये सब गंगा में स्नान करने गए थे. डूबने से इन सब की मौत हो गई. दो और लड़के इनके साथ गए थे. उन्होंने आकर यह सारी बात बताई कि वे लोग पानी में गए और अभी तक बाहर नहीं निकले, जिसके बाद जब हम लोग वहां पहुंचे तब पता चला कि वे सब डूब गए हैं.'

पढ़ें - असम में बाढ़ से अब तक तीन लोगों की मौत, स्थिति में कोई सुधार नहीं

सीओ, दीपक सिंह ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली कि गंगा में पांच किशोर डूब गए हैं. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से एक-एक कर पांचों के शवों को बाहर निकाला गया. लोगों ने बताया कि गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से एक लड़का डूबने लगा, उसे बचाने में अन्य चारों लड़कों की मौत हो गई.

Last Updated : May 29, 2020, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details