दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिदंबरम का बीजेपी पर हमला, कहा- शांति नहीं, युद्ध चाहती है BJP

पी चिदंबरम ने बीजेपी के घोषणापत्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि BJP ने सरकार की 'विफलताओं' को ढकने की कोशिश की है. साथ ही उन्होंने बीजेपी के शासनकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा को भी लेकर सवाल खड़े किए.

पी चिदंबरम.

By

Published : Apr 10, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Apr 10, 2019, 1:41 PM IST

शिवगंगा (तमिलनाडु) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि उन्हें संदेह है कि BJP शांति नहीं युद्ध चाहती है. उन्होंने भगवा पार्टी पर अपने घोषणापत्र में 'कथित राष्ट्र सुरक्षा' पर सख्त रुख अपनाने की बात कह कर अपनी सरकार की 'विफलताओं' को ढंकने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

चिदंबरम ने अनुच्छेद 370 और 35ए को लेकर भाजपा के रुख पर हमला बोलते हुए कहा कि इन संवैधानिक प्रावधानों को निरस्त करने का सुझाव देना जम्मू कश्मीर में 'बड़ी तबाही' के बीज बो सकता है.

पढ़ेंः EC ने PM मोदी की बायोपिक के प्रमाणन की स्थिति के बारे में सूचित करने को कहा

भाजपा के राष्ट्रवाद के मुद्दे का पार्टी कैसे मुकाबला करेगी यह पूछे जाने पर चिदंबरम ने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में बताया, 'भाजपा इस पर तो बोलेगी नहीं कि उसने क्या किया और विफल रही और क्या नहीं कर सकी.'

उन्होंने कहा, 'भाजपा के घोषणापत्र में नोटबंदी की बात नहीं है. अब वह दो करोड़ नौकरियों की बात नहीं कर रही जो विफलता को स्वीकार करना है. क्योंकि उन्हें इन सारी विफलताओं को छिपाना है इसलिए वह जिसे राष्ट्र सुरक्षा कह रही है उस पर सख्त रुख दिखा रही है.'

उन्होंने कहा कि संप्रग के 10 साल के शासन के दौरान भारत पूरी तरह सुरक्षित था जहां भारत-पाकिस्तान या चीन के बीच युद्ध का कोई खतरा नहीं था.

पढ़ेंः आयकर विभाग ने कर्नाटक CM, उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

चिदंबरम ने कहा, 'ऐसा कोई डर नहीं था कि किसी दिन, किसी भी वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाएगा. इसलिए यह कहना कि केवल भाजपा भारत को सुरक्षित रख सकती है पूरी तरह बकवास है.'

उन्होंने कहा, 'असल में यह भाजपा के कड़े और बढ़-चढ़ कर किए गए दावे हैं जिससे सीमा पर तनाव बढ़ गया है. सीमा क्षेत्र में रह रहे लोग डर में जी रहे हैं कि युद्ध किसी भी समय शुरू हो सकता है. मुझे संदेह है कि भाजपा युद्ध चाहती है. मुझे नहीं लगता कि वह शांति चाहती है. वे एक युद्ध चाहते हैं.

Last Updated : Apr 10, 2019, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details